नई दिल्ली
सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब देश में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) सर्टिफिकेट की वैधता 7 वर्ष की अवधि से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है। यानी कि अब एक बार TET पास करने पर इसका सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए मान्य रहेगा। ये फैसला 10 साल पहले से लागू होगा। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस फैसले की घोषणा की। आपको बता दें कि टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए जरूरी योग्यताओं में से एक है। इससे पहले, TET पास सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल के लिए थी, लेकिन कैंडिडेट्स पर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के अटेम्प्ट की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हर वर्ष 2 बार सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि, “यह टीचिंग फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ये फैसला 10 साल पहले से लागू किया गया है। यानी इन सालों के बीच जिनके भी प्रमाण-पत्रों की अवधि पूरी हो चुकी है, वे भी अब शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे।
अवधि पूरी कर चुके कैंडिडेट्स को भी मिलेगा फायदा
पहले, सर्टिफिकेट की वैधता केवल 7 वर्ष की होती थी और इस दौरान भर्ती न मिल पाने पर उम्मीदवार को दोबारा पास करनी पड़ती थी. अब केवल एक बार परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आजीवन पात्र होंगे शिक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जिन कैंडिडेट्स के प्रमाणपत्र की सात वर्ष की अवधि पूरी हो गई है, उनके लिए संबंधित राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रशासन नए सिरे से TET प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 11 फरवरी, 2011 के दिशा-निर्देशों में किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश उन उम्मीदवारों को नए TET प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे जिनकी 07 वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
