रूक्टा (राष्ट्रीय) की राष्ट्रीय वेबिनार: ‘पहली शिक्षा नीति जो कराती है भारतीयता का बोध’

जयपुर 

राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) एवं शैक्षिक मंथन संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सांभर लेक (जयपुर) इकाई द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा: मुद्दे और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में वक्ताओं ने कहा कि यह ऐसे पहली शिक्षा नीति है जो भारतीयता का बोध कराती है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अतिरिक्त महामंत्री डॉ.नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधुनिक भारतीय शिक्षा के इतिहास में मैकाले की शिक्षा नीति के बाद सबसे बड़ा नीतिगत परिवर्तन है। यह पहली शिक्षा नीति है जो भारतीयता के बोध तथा भारतीय संस्कृति पर बल देती है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति समाज के सभी वर्गों से परामर्श के पश्चात् तैयार की गयी है।

डॉ.नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी 21 वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार होI शिक्षा से सम्बन्धित मूलभूत प्रश्नों एवं समस्याओं, जैसे- शिक्षा के उद्देश्य, शिक्षा और भारतीयता आदि को उठाते हुए उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इन्हीं के समाधान का प्रयास करती है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनेक पक्ष व प्रावधानों, जैसे – शोध, शिक्षण संस्थान, भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए प्रावधानों आदि पक्षों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी नीति की सफलता उसके सफल क्रियान्वन पर निर्भर करती हैI इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों  के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया

नई पीढ़ी को सांस्कृतिक ज्ञान के अथाह भंडार से अवगत कराएं: डॉ. राजेंद्र शर्मा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज शिक्षा राजस्थान के पूर्व संयुक्त निदेशक एवं शैक्षिक मंथन, जयपुर के प्रधान संपादक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज की आवश्यकता को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था नैतिकता से जुड़ी होनी चाहिए। शिक्षा विद्यार्थियों को संस्कार दे और नैतिकता को प्रोत्साहित करे,  क्योंकि आज आवश्यकता है नैतिक उत्थान की और नई पीढ़ी को हमारे सांस्कृतिक ज्ञान के अथाह भंडार से परिचित कराने की

संस्कृति और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी हो शिक्षा व्यवस्था: रुबेन सरन माथुर
इससे पूर्व कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए रुबेन सरन माथुर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो जो संस्कृति और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी हुई हो, रोज़गार की आवश्यकताओं के अनुरूप तथा भारतीय भाषाओं में हो, विद्यार्थियों में भारतीयता का बोध विकसित हो और शिक्षा व्यवस्था की मूल्यांकन प्रणाली ऐसी हो, जो मात्र उपलब्ध ज्ञान को ही रटने पर बल न दे बल्कि नवाचार और नवीन सृजन को प्रोत्साहित करें तथा वास्तविक प्रतिभा को पहचानें

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. ओमप्रकाश पारीक ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ किया एवं रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ. दीपक कुमार शर्मा  ने अतिथियों  का परिचय देकर स्वागत किया गयाI कार्यक्रम का संचालन वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने किया एवं डॉ. ओम प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गयाI कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश के 1200 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया I वेबिनार का तकनीकी संचालन डॉ. रोहित बेरवाल ने कियाI अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

कॉलेजों में जल्दी भरे जाएंगे सहायक आचार्यों के एक हजार पद, सरकर ने दी मंजूरी, जानें किस विषय के कितने भरे जाएंगे पद

वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीते दिखा पुलिस ऑफिसर, जज ने दी ऐसी सजा

अहमदाबाद ब्लास्ट केस में सजा का ऐलान: 49 में से 38 दोषियों को फांसी, 11 को उम्र कैद, एक घंटे में 21 बम धमाके किए थे | देश में पहली बार इतने लोगों को फांसी की सजा

रिटायर्ड बैंककर्मी की घर में घुसकर नृशंस हत्या, फोड़ डाली दोनों आंख

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

बार-बार ‘सर’ कह रहे थे वकील, जज ने एक लाइन में यह कह कर करा दिया चुप