CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित, NTA ने बताई ये  वजह

नई दिल्ली 

CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओऱ से ही कराया जाता है ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए 1 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी

राजसेस के तहत खोले कॉलेजों की होगी समीक्षा, एसीपी तथा सीएस के लाभ से संबंधित प्रकरणों का भी होगा निस्तारण: CM भजनलाल शर्मा  | अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रांतीय अधिवेशन का किया उद्घाटन

NTA ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना देते हुए कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगीNTA ने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट  https://csirnet.nta.ac.in को देखते रहें साथ ही कहा कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए परीक्षार्थी NTA हेल्पडेस्क के नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैंपरीक्षा स्थगित करने की वजह संसाधनों की कमी बताई जा रही है

आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई थी इसके बाद सीबीटी मोड में 25, 26 और 27 जून को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में परीक्षा होनी थी यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश पात्रता के लिए होती है

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजसेस के तहत खोले कॉलेजों की होगी समीक्षा, एसीपी तथा सीएस के लाभ से संबंधित प्रकरणों का भी होगा निस्तारण: CM भजनलाल शर्मा  | अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रांतीय अधिवेशन का किया उद्घाटन

157 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर घोषित, देखें पूरी लिस्ट | जानें UGC ने किस कारण लिया यह बड़ा फैसला

UGC-NET का एग्जाम रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने लिया फैसला | CBI करेगी जांच

600 साल तक दुनिया में ज्ञान की धमक बिखेरता रहा नालंदा विश्वविद्यालय, हमलावर खिलजी ने ऐसे कर दिया बर्बाद | यहां जानें इसका पुराना वैभव

गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित

University Admission: अब स्टूडेंट्स कॉलेज-यूनिवर्सिटी में साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC ने दी मंजूरी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

19 जून को रद्द की गई थी यूसीजी नेट परीक्षा
इससे पहले एनटीए की ओर से 18 जून को आयोजित की गई यूसीजी नेट (2024 जून सेशन) परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था। एग्जाम में गड़बड़ी की आशंका के कारण ये फैसला लिया था। साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपी।परीक्षा को लेकर इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर ने सरकार को गड़बड़ी पर जानकारी दी थी।