नई दिल्ली
अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले नियमित यात्री हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। भारतीय रेलवे ने अपने किराया ढांचे में बदलाव करने का फैसला किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहा है। यह कोविड के बाद पहली बार है जब रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की है। हालांकि यह बढ़ोतरी ‘मामूली’ कही जा रही है, लेकिन लाखों यात्रियों की जेब पर असर डालना तय है।
कहां-कहां बढ़ेगा किराया?
👉 साधारण सेकंड क्लास (500 किमी तक):
इस श्रेणी में 500 किमी तक की यात्रा पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। किराया यथावत रहेगा।
👉 साधारण सेकंड क्लास (500 किमी से ज्यादा):
अब यात्रियों को प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे अधिक चुकाने होंगे। यानी लंबी दूरी वालों की जेब ढीली होगी।
👉 मेल/एक्सप्रेस (Non-AC):
इन ट्रेनों में सफर अब प्रति किमी 1 पैसा महंगा हो जाएगा।
👉 AC क्लास:
AC कोचों में यात्रा करने वालों को अब प्रति किमी 2 पैसे ज्यादा देने होंगे। इससे Sleeper, 3AC, 2AC और 1AC सभी प्रभावित होंगे।
👉 शहरी (Suburban) ट्रेनों पर असर नहीं:
लोकल और मेट्रो जैसे शहरी ट्रेनों के किरायों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
👉 मंथली सीजन टिकट (MST):
मजदूर, कर्मचारी और स्टूडेंट्स के लिए राहत – MST दरें ज्यों की त्यों रहेंगी।
यह बढ़ोतरी क्यों की गई?
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती परिचालन लागत, इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि सब्सिडी और मंथली टिकट योजनाएं जारी रहेंगी।
आपके लिए इसका क्या मतलब है?
अगर आप अक्सर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करते हैं या लंबी दूरी की AC यात्रा करते हैं, तो अब आपको अपने बजट में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। यह बढ़ोतरी भले ही प्रति किमी में छोटी लगे, लेकिन हजारों किलोमीटर के सफर में यह राशि काफी बढ़ सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार का बड़ा फैसला: अब NPS वालों को भी मिलेगा OPS का सबसे बड़ा लाभ | जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
