Fixed Deposit-FD
बैंक ग्रहकों से जुड़ी एक बहुत जरूरी खबर आ रही है। यदि आपने बैंक में FD करा रखी है तो यह अहम जानकारी आपको जानना जरूरी है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम में अब बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब FD की मैच्योरिटी की डेट पूरी होने के बाद भी अगर आपने इस राशि पर क्लेम नहीं किया तो आपको इस पर कम ब्याज मिलेगा। ये ब्याज सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा।
RBI ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर होती है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है या इस पर दावा नहीं किया जाता है तो उस पर ब्याज दर सेविंग्स अकाउंट हिसाब से या मैच्योर्ड एफडी पर निर्धारित ब्याज दर, जो भी कम हो, देय होगी। यानी बिना क्लेम वाली राशि पर अब ब्याज कम मिलेगी।
ये नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे।आरबीआई ने नोटिफिकेशन में कहा है कि FD की मैच्योरिटी के बाद दावे वाली राशि पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा की गई है. समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है।
इसको ऐसे समझें
अगर आपकी FD 31 जुलाई को मैच्योर हो रही है लेकिन आप अपना पैसा इसके मैच्योर होने पर भी विड्रॉल नहीं करते हैं तो इस पर आपको FD का ब्याज नहीं मिलेगा। इस पर आपको उस बैंक द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज मिलेगा। हालांकि अगर सेविंग्स अकाउंट पर FD से ज्यादा ब्याज मिल रहा है तो आपको FD का ब्याज मिलता रहेगा। अब आपको FD को बढ़ाने के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा।
पहले यह था नियम
पहले जब आपकी FD मैच्योर हो जाती थी और अगर आप इसका पैसा नहीं निकालते हैं या इस पर दावा नहीं करते हैं तो बैंक आपकी FD को उसी अवधि के लिए आगे बढ़ा देता था जिसके लिए आपने पहले FD की थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन अब मैच्योरिटी पर पैसा नहीं निकालने पर उस पर FD का ब्याज नहीं मिलेगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
- चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
- तेज धमाके से हिली दो मंजिला इमारत | जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल