अब हाईवे के ढाबों पर खुलेंगे पेट्रोल पंप, नितिन गडकरी ने अधिकारियों से प्रपोजल पर काम करने को कहा

नई दिल्ली 

अब नेशनल हाईवे के किनारे बने ढाबों पर जल्द ही आपको खाने के साथ-साथ पेट्रोल पंप और अन्य कई सुविधाएं मिल सकेंगी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister) ने इसके लिए अपने मंत्रालय के अधिकारियों को काम करने को कहा है इससे आम लोगों को सुविधा होगी और ढाबा मालिकों को भी कारोबार का एक नया अवसर मिलेगा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों से छोटे ढाबा मालिकों (Dhaba Owners) को नेशनल हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप और शौचालय बनाने की मंजूरी देने के प्रस्ताव पर काम करने को कहा है उन्होंने  कहा कि सरकारी अधिकारियों को त्वरित निर्णय लेना चाहिए क्योंकि निर्णय लेने की प्रक्रिया में देरी के कारण कई परियोजनाओं में देरी हो रही है गडकरी ने बताया कि उन्हें किसी ने एक मैसेज भेजकर कहा कि वह यात्रा कर रहा है और सड़क के 200-300 किलोमीटर के दौरान उसे एक भी शौचालय नहीं मिला

मंत्रालय देगा अनुमति  
एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि लोग सड़क किनारे की जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे हैं और ढाबे खोल रहे हैंमैने अपने मंत्रालय (MoRTH) के अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से NHAI पेट्रोल पंप के लिए NOC देता है, उसी तरह से हमें नेशनल हाईवे पर बने छोटे ढाबा मालिकों को पेट्रोल पंप और शौचालय खोलने के लिए अनुमति देने पर भी विचार करना चाहिएउन्होंने अपने अधिकारियों को सुझाव दिया कि मंत्रालय छोटे ढाबा मालिकों को 5-10 वाहन पार्क करने के लिए जगह के साथ पेट्रोल पंप खोलने और आम जनता के लिए शौचालय बनाए रखने के प्रस्ताव पर काम कर सकता है