अब घर बैठे बनवाएं लर्निंग लाइसेंस | NOW LEARNING LICENCE AT HOME

जी हां ! सही पढ़ा आपने । अब आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के दफ़्तर भटकना नहीं पड़ेगा। केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम के संशोधित प्रावधानों  के तहत अब लोगों के लर्निंग लाइसेंस घर बैठे ही आनलाइन बनाए जाएंगे। उनको इसके लिए परिवहन विभाग के दफ़्तर तक भटकना नहीं पड़ेगा। बस थोड़ा इंतज़ार कीजिए। ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। साफ्टवेयर में संशोधन की तैयारी शुरू हो चुकी है। 

जरूरी यातायत नियम जो आपको जानने अवश्यक हैं

आनलाइन लर्निंग लाइसेंस की यह होगी प्रक्रिया 

    • लर्निंग लाइसेंस के लिए जिस टैस्ट के लिए परिवहन विभाग जाना पड़ता था वह टैस्ट अब आनलाइन घर बैठे होगा।
    • लर्निंग लाइसेंस बनवाने को जो सवाल पूछे जाते थे वह अब आवेदक को सीधे आनलाइन भेजे जाएंगे। 
    • सभी सवालों के जवाब आनलाइन ही देने होंगे। सही उत्तर देने पर पास कर दिया जाएगा।
    • पास हो जाने पर लर्निंग लाइसेंस आवेदक को आनलाइन ही भेज दिया जाएगा।

इसलिए शुरू हो रही है घर बैठे आनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था

    • लर्निंग लाइसेंस बनवाने को कोई फिजिकल टैस्ट नहीं देना होता।
    • सड़क सुरक्षा से जुड़े सवालों के उत्तर  परिवहन विभाग के दफ़्तर में भी आन स्क्रीन देने होते थे। जिनका उत्तर अब आवेदक  घर बैठे ही आनलाइन दे सकता है। 
    • इस व्यवस्था से परिवहन विभाग के आफिस में भीड़ का दवाब भी कम हो जाएगा।

 


तो दोस्तो,ये तो रही लर्निंग लाइसेंस बनवाने की बात ! आपका स्थाई लाइसेंस भी बन जाएगा। लेकिन अपना वाहन ठीक से ड्राइव करना मत भूलिए । आए दिन हमको दुर्घटनाओं की खबरें सुनने – पढ़ने को मिलती हैं। जान इतनी सस्ती तो नहीं कि इसे यूं ही खत्म कर दिया जाए। अपना वाहन बड़ी सावधानी से चलाएं। जरा सी भी लापरवाही या ओवरटेक करना या फिर जल्दबाज़ी में गाड़ी ड्राइव करना बड़े हादसे का कारण बन जाती है। ये जीवन बहुत अनमोल है,सावधानी से ,धैर्य पूर्वक, यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं