5 सांसदों को विधायकी का टिकट
BJP ने अब तक एक केंद्रीय मंत्री सहित 5 मौजूदा सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। इस बार भी नामचीन हस्तियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। हरिनघटा सीट से फोक आर्टिस्ट आशिम सरकार और पूरबस्थली उत्तर से साइंटिस्ट गोबर्धन दास को टिकट मिला है। मशहूर अभिनेत्री पोरनो मैत्र को बारानगर से प्रत्याशी बनाया गया है।
इन मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट
गोलपोखर से गुलाम सरवार, चोपड़ा से मोहम्मद शाहीन अक्तर, हरिशचंद्रपुर से मोहम्मद मतीउर रहमान, भागवांगोला से महबूब आलम, सुजापुर से एडवोकेट एस के जियाउद्दीन, डोमकल से रूबिया खातून, सागरदिघी से माफुजा खातून, रानीनगर से मासूहारा खातून को टिकट मिला है।