प्रयागराज
आस्था के महासंगम महाकुंभ (Maha Kumbh) में मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे हुए दर्दनाक हादसे की असल वजह और मौत का असल आंकड़ा करीब अठारह घंटे बाद बुधवार शाम को सामने आ गया। संगम नोज पर भगदड़ मचने से 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और 60 लोग घायल हुए हैं। हालांकि अपुष्ट खबरों में मौत का और घायलों का आंकड़ा ज्यादा बताया जा रहा है। हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 29 तारीख का कोई VVIP मूवमेंट नहीं था। आगामी बड़े पर्व या स्नान पर कोई VVIP मूवमेंट नहीं होगा।
कैसे हुआ हादसा?
महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बुधवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस में हादसे की वजह बताई। वैभव कृष्ण के मुताबिक, श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र स्नान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कुछ श्रद्धालु अचानक बैरिकेड्स लांघकर संगम की ओर बढ़ने लगे। भीड़ के दबाव में संतुलन बिगड़ा और भगदड़ मच गई। इससे कई श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और कुचले गए।
अस्पताल में भेजे गए 90 श्रद्धालु, 30 की मौत
हादसे के बाद तुरंत 90 घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया, जहां 30 श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। मृतकों में 25 की शिनाख्त हो चुकी है। घायलों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है।

हादसे के बाद कुंभ क्षेत्र में मचा हड़कंप
महाकुंभ में 144 साल बाद आया शुभ मुहूर्त भगदड़ की एक प्रमुख वजह बना। श्रद्धालु इसी मुहूर्त में स्नान के लिए घाट पर डटे रहे, जिससे भीड़ बढ़ गई और हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद कुंभ क्षेत्र में भगदड़ मच गई। सायरनों की गूंज मंत्रोच्चार और श्लोकों के बीच गूंजती रही। बचावकर्मी घायलों को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाते दिखे, जबकि कई जगहों पर कंबल, बैग और श्रद्धालुओं के सामान बिखरे पड़े थे।
पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद दे रहा है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक कर घटना की समीक्षा की और कहा कि रात 1 से 2 बजे के बीच कुछ श्रद्धालु अखाड़ा मार्ग पर लगे बैरिकेड्स को लांघ गए, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में होने वाली सभी सभाओं को रद्द कर दिया।
- श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
हादसे के कारण कुछ समय के लिए स्नान प्रक्रिया रोक दी गई थी, लेकिन बाद में दोपहर 12 बजे अखाड़ों का अमृत स्नान सुचारू रूप से शुरू हो गया। अब तक करीब 6 करोड़ श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। - महाकुंभ में सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश
इस हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का निर्णय लिया है। बड़े स्नान पर्वों के दौरान VVIP मूवमेंट को पूरी तरह रोकने और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग और गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। - प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा और आस्था के महासंगम के बीच यह हादसा दुखद और हृदय विदारक है। प्रशासन श्रद्धालुओं से सुरक्षा नियमों का पालन करने और धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहा है।
25-25 लाख आर्थिक सहायता का एलान
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम कुंभ मेले में पहले भी 1954, 1986, 2003, 2013 सहित कई भगदड़ें हुई हैं। इस बार हुए भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सीएम योगी ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये हादसा हमारे लिए सबक है।
आवाजाही पर सख्ती
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर मची भगदड़ और अव्यवस्था के कारण मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत यूपी-एमपी बॉर्डर पर हजारों श्रद्धालुओं की गाड़ियों को रोक दिया गया है।
190 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई
घटना के बाद उत्तर मध्य रेलवे CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, “स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे परिसर की ओर आ रहे हैं। अब धीरे-धीरे भीड़ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही है। हमने दोपहर 12 बजे तक लगभग 50 उत्तर मध्य रेलवे, 13 उत्तर रेलवे और 20 पूर्वोत्तर रेलवे के माध्यम से कुल 80 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। रेलवे प्रशासन ने आज 190 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है ताकि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिश्वत के बदले गिरवी रखवाई सोने की अंगूठी, ACB ने पकड़ा रंगे हाथ
भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें