‘गोलगप्पा’ खाने पर प्रिंसिपल को आया गुस्सा, टांग पकड़कर सात साल के मासूम को बिल्डिंग से उल्टा लटकाया

मिर्जापुर 

निजी स्कूल का कक्षा दो का सात साल का मासूम  गोलगप्पा खाने क्या चला गया, स्कूल प्रिंसिपल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और ऐसा हैवान बन गया कि उसने मासूम को बिल्डिंग की छत से पैर पकड़ कर बालकनी में उल्टा लटका दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह इस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अहरौरा में स्थित निजी स्कूल सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल स्कूल का है जहां पर गुरुवार की दोपहर स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले सोनू यादव नाम के बच्चे को गोलगप्पा खाने पर यह अजीबोगरीब सजा मिलीइससे गुस्साए स्कूल के प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्मा ने सजा देने के लिए बच्चे का एक पैर पकड़ा और उसे  बिल्डिंग के नीचे बालकनी से उल्टा लटका दिया जब यह वाकया हुआ तो आस-पास और भी बच्चे मौजूद थे

बच्चा छटपटाया, चिल्लाया और माफ़ी मांगी तब छोड़ा
स्कूल प्रिंसिपल की इस हरकत के दौरान बच्चा खूब छटपटाया, चिल्लाया और माफ़ी मांगी, इसके बाद ही स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे को छोड़ा। बच्चे को लटकाने का फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार  ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल मौके पर जा कर जांच करने और मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह इस प्रिंसिपल को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस वारदात के बाद से मासूम सहमा हुआ है और किसी से भी कुछ बोलने में डर रहा है। स्कूल से वापस आने के बाद सोनू किसी को कुछ भी नहीं बोला और बस रोता रहा। उसने इस संबंध में केवल अपने पिता को जानकारी दी। पीड़ित बच्चे के पिता रंजीत यादव का कहना है कि बच्चा गोलगप्पा खाने गया था वहां पर बच्चों के साथ शरारत कर रहा था इस पर सजा देने के लिए यह सब किया

गिरफ्तार प्रिंसिपल

प्रिंसिपल की सफाई; गलती से लटका दिया, माफ़ी दे दो
इस पूरी वारदात के तूल पकड़ने के बाद प्रिंसिपल  मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि जान बूझकर ऐसा नहीं किया है गलती से बच्चे को बरामदे से लटा दिया था इस बात को लेकर बच्चे के अभिभावकों से माफी भी मांग ली है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?