राजस्थान हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में शुक्रवार को  मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी (Chief Justice Akil Qureshi) ने 3 न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायिक अधिकारी उमाशंकर व्यास और अधिवक्ता कोटे से जोधपुर से अतिरिक्त महाधिवक्ता रेखा बोराणा और जयपुर से समीर जैन को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में नए  न्यायाधीशों के परिजन भी मौजूद रहे। इनकी शपथ के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में जजों की संख्या अब कुल 30 हो गई  है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद 3 न्यायाधीशों ने मुख्य पीठ जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ सुनवाई कीशपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी न्यायाधीशों का स्वागत किया गयादोनों एसोसिएशन की ओर से भी नए न्यायाधीशों का स्वागत किया गया

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी, वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता, वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई, न्यायाधीश अरूण भंसाली, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश मनोज गर्ग, न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास मौजूद रहे

इनके साथ-साथ राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन के रजिस्ट्रार जनरल निर्मल सिंह मेडतवाल, रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठर शर्मा, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष राजेश पंवार, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़, महासचिव दर्शन राम, राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद चौधरी महासचिव मृगराजसिंह राठौड़ व कोषाध्यक्ष महावीर सिंह उतवण, बीसीआर के सदस्य रणजीत जोशी, इन्द्रराज चौधरी, केन्द्र सरकार के अधिवक्ता भानु प्रकाश बोहरा, मुकेश राजपुरोहित, अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह, सुनील बेनीवाल, करणसिंह राजपुरोहित, पंकज शर्मा, मनीष व्यास और अनिल गौड़ मौजूद थे

पहली बार अधिवक्ता कोटे से महिला जज
रेखा बोराणा (Rekha Borana) जोधपुर और राजस्थान की पहली महिला अधिवक्ता हैं, जो राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त हुई हैं. इससे पहले न्यायिक अधिकारी कोटे से महिला न्यायाधीश बन चुकी है लेकिन अधिवक्ता कोटे से पहली महिला न्यायाधीश है.जब अधिवक्ता महिला को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?