आगरा के जूता कारोबारी के IT की रेड, 60 करोड़ कैश बरामद | बेड-गद्दों में छिपाए थे नोट

आगरा 

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आगरा (Agra) में तीन जूता कारोबारी के छापा मारा है। छापे के दौरान  इतनी अकूत दौलत मिली है कि आयकर विभाग के अफसर खुद हैरान रह गए। शनिवार शुरू हुई छापे की यह कार्रवाई रविवार को भी जारी थी। अब तक की कार्रवाई में 60 करोड़ कैश बरामद हो चुका है जिसका कोई लेखाजोखा नहीं था। नोटों को गिनने की मशीनें मंगाई गई हैं। नोटों की गिनती अभी जारी है। प्रॉपर्टी और गहनों सहित बैंक लॉकर्स की भी जांच की जा रही है। मोबाइल, लेपटॉप और कई दस्तावेजों की जांच की जा रही है

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने जूता व्यापारी (shoe trader) जयपुर हाउस स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के स्वामी रामनाथ डंग और उससे जुड़े लोगों के करीब एक दर्जन ठिकानों पर यह छापा मारा है। स्वामी रामनाथ डंग के आवास पर 60 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है। आयकर टीम के अधिकारी अभी ठिकानों पर डटे हुए हैं। बरामद हुए कैश को गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ीं। देर रात तक मशीनें लाई जाती रहीं। नोट इतने अधिक थे कि मशीनें भी हांफ गईं।अंदर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुईं। इनमें बेड पर नोट बिछे हुए दिखाई दे रहे थे। आयकर विभाग के छापे के दौरान आसपास के घरों से भी कोई बाहर निकलकर नहीं आया।

आयकर विभाग की टीम शनिवार सुबह 11 बजे सभी ठिकानों पर पहुंची। जयपुर हाउस स्थित आवास में भी टीम पहुंच गई। आयकर विभाग की टीम ने घर में तलाशी ली। घर में अलग-अलग स्थानों से टीम ने 60 करोड़ रुपये बरामद कर लिए।अधिकतर नोट पांच सौ रुपये के थे। टीम में शामिल अधिकारियों ने पहले हाथों से गिनती की। इसके बाद नोट गिनने के लिए कुछ मशीनें मंगवाईं। मगर, नोट इतने अधिक थे कि ये मशीनें हांफ गईं। रात 10.30 बजे तक दस से अधिक मशीनें मंगवाई जा चुकी थीं। लोडिंग टेंपो से टैंट हाउस के कर्मचारी गद्दे और तकिये लेकर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों और बाहर तैनात कर्मचारियों को गद्दे दे दिए गए। इसी बीच कारोबारी रामनाथ डंग गेट पर पहुंचे। गेट से बाहर झांकने के बाद उन्होंने गेट बंद कर लिया।आयकर विभाग की टीम जयपुर हाउस में कारोबारी रामनाथ डंग के घर पहुंची तो आसपास के घरों के भी गेट बंद हो गए।

इनकम टैक्स विभाग को टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने का संदेह था इसी को लेकर विभाग को जब सूचना मिली तो टीम ने तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर रेड डाली हालांकि अभी विभागीय अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैंइतनी बड़ी मात्रा में कैश कहा से आया, और कौन-कौन इस करोबारी के साथ शामिल है; इस मामले में टीम देर रात तक पूछताछ करती रही इसके अलावा टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं

एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर आयकर विभाग ने एकसाथ कार्रवाई की है। जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ सालों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं। हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का काम है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जिस पिता का बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण पत्र, वह 30 साल बाद अपनाघर में मिला | पिता-पुत्रों का भावुक मिलन | पत्नी वियोग में खो बैठे थे मानसिक संतुलन

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें