बाड़ी (धौलपुर)
धौलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हथियार तस्कर सोनू गुर्जर राजस्थान के धौलपुर में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। उसने पुलिस पूछताछ में ये खुलासा किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से 25 अवैध हथियारों के साथ 35 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक दर्जन और बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद के रहने वाले हथियार तस्कर सोनू को गिरफ्तार किया था। आरोपी धौलपुर आकर हथियारों की सप्लाई कर रहा था। धौलपुर में हथियार सप्लाई की बात सामने आने पर जिलेभर में छापामार कार्रवाई की गई। आरोपी की निशानदेही पर 24 घंटों में 12 लोगों को गिरफ्तार कर 25 अवैध हथियार और 35 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस हथियार सप्लाई के बारे में आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा करेगी।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने अब तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 55 अवैध हथियारों के साथ 69 जिंदा कारतूस बरामद कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पंचायत चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव की घोषणा के साथ ही अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया था।
हिस्ट्रीशीटर है सोनू गुर्जर, ऐसे आया गिरफ्त में
हथियार तस्कर सोनू गुर्जर आगरा जिले में ताजगंज और फतेहाबाद थानों का हिस्ट्रीशीटर है। एसपी शेखावत ने बताया कि पिछले दिनों दिहौली थाना इलाके में रेहना वाली माता मन्दिर के पास सडक़ दुर्घटना में एक मोटरसाइकल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा एक व्यक्ति घायल हुआ था। घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी कि यह धौलपुर जिले में अवैध हथियार आपूर्ति का काम करता है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू गुर्जर (35) पुत्र ग्यादीन निवासी हिमायुपुर थाना फतेहबाद जिला आगरा उत्तरप्रदेश होना बताया। उसने धौलपुर जिले मे अवैध हथियारों की आपूर्ति का काम करना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि दुर्घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई वो हथियार बनाने का काम करता था। दोनों यहां हथियार आपूर्ति करने आए थे।
सरगना व गैंग से यह बरामद
पुलिस ने सोनू गुर्जर के दो साथियों रामकेश पुत्र मनीराम गुर्जर निवासी पटेवरी थाना बसईडांग, रामविलास पुत्र सिरमौहर गुर्जर निवासी डहरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर को भी गिरफ्तार किया है। सोनू के खिलाफ उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद, जैतपुर और ताजगंज थानों में गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट, आम्र्स एक्ट सहित 19 मामले दर्ज हैं। सोनू गुर्जर से पुलिस ने 07 कट्टा 315 बोर, एक .32 बोर रिवाल्वर तथा 11 कारतूस 315 बोर जब्त किए हैं। रामकेश से एक सिंगल शॉट बन्दूक 315 बोर, एक कट्टा 315 बोर तथा दो कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। वहीं, रामविलास से एक कट्टा 315 बोर तथा एक कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
