ट्रक ड्राइवरों के कत्ल का हरियाणवी गैंगस्टर यूपी में एनकाउंटर में ढेर | हाईवे पर खौफ का दूसरा नाम था संदीप लोहार, तीन राज्यों में दर्ज थे कत्ल-लूट के 16 केस

बागपत/रोहतक

हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के कत्ल और करोड़ों की लूट का खूनी खेल खेलने वाला हरियाणा  (Haryana) का कुख्यात गैंगस्टर संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान आखिरकार पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया। रविवार देर रात यूपी पुलिस (UP Police) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई में बागपत जिले में हुए एनकाउंटर (Encounter) में इस बदमाश का खौफनाक सफर थम गया।

संदीप लोहार, जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana) और महाराष्ट्र  (Maharashtra) में ट्रक ड्राइवरों (Truck Drivers) की हत्या (Murder) और लूटपाट (Loot) के 16 से ज्यादा मामलों में वांछित था। अकेले कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

एनकाउंटर में चला ताबड़तोड़ गोलियों का खेल
रविवार रात बागपत कोतवाली इलाके में एसटीएफ को संदीप के मूवमेंट की पुख्ता खबर मिली। नोएडा  (Noida) एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा की टीम ने घेराबंदी की और संदीप को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन संदीप ने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से संदीप ढेर हो गया, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

इस मुठभेड़ में एसटीएफ का हेड कांस्टेबल सुनील कुमार भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ट्रक ड्राइवरों के लिए था खौफ का दूसरा नाम

संदीप लोहार हाईवे (Highway) पर ट्रक ड्राइवरों की हत्याएं कर कीमती माल लूटने का मास्टरमाइंड था। पुलिस के मुताबिक, उसका गिरोह ट्रक ड्राइवरों को रास्ते में रोकता, उनकी हत्या करता और माल से भरे ट्रक लेकर फरार हो जाता।

कानपुर के पनकी इलाके से करीब चार करोड़ रुपए की निकिल प्लेट से भरा ट्रक लूटने के मामले में भी संदीप लोहार वांछित था। उसके खिलाफ चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की हत्या और 16 से अधिक केस यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में दर्ज थे। हाईवे के ट्रक ड्राइवरों के लिए उसका नाम खौफ का पर्याय बन चुका था।

एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि संदीप के मारे जाने से हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्याओं और लूट की वारदातों पर लगाम लगेगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन

खराब CIBIL रेटिंग वाले बैंक कर्मचारी रहेंगे नौकरी से बाहर | मद्रास हाईकोर्ट ने SBI के नियुक्ति रद्द करने के फैसले को सही ठहराया; कहा – ऐसे लोग नियुक्ति के लायक नहीं

1 जुलाई से रेलवे सफर हो जाएगा महंगा | मेल, एक्सप्रेस और AC ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी, जानें नई दरें और किस पर पड़ेगा सीधा असर

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें