लक्षमनगढ़
यूपी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए भाजपा नेता विष्णु भूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी भागीदारी निभाते हुए प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेकर नुक्कड़ सभा की तथा पार्टी कार्यालय व पार्टी प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय में पार्टी प्रत्याशीयों के पक्ष में किए गए प्रचार की जानकारी के साथ राजनैतिक गतिविधियों के रूझान से भी रूबरू करवाया।
भूत के साथ चुनाव में सीकर भाजयुमो के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र तोदी गाडोदा, भाजपा नेता अनिल सिंघल व व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल साथ थे। भूत कोलकाता से तीन दिवसीय चुनावी यात्रा के लिए कानपुर पहुंचे जहां वे किदबई नगर, गोविंद नगर, घाटमपुर, भिलोर, बिथूर, रेकुलाबाद, बिलाटी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया तथा वहा के मतदाताओं से रूबरू हो प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात की।
इस दौरान भाजपा नेता भूत व उनकी टीम ने यूपी में भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित पार्टी प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्र मेथानी, किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से महेश त्रिवेदी, घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र सरोज कुरील, भिलोर विधानसभा क्षेत्र से राहुल सोनकर, बिथूर विधानसभा क्षेत्र से अभिजीत सिंह सांगा, रेकुलाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूनम शंकरवर, बिलाटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी से मुलाकात की ।
उल्लेखनीय है कि 1995-96 में तोदी महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद से छात्रसंघ अध्यक्ष रहे विष्णु भूत के चुनाव के दौरान बंसल के पास राजस्थान में विद्यार्थी परिषद का दायित्व था तथा उस दौरान बंसल ने लक्षमनगढ प्रवास पर आकर भूत को छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाई। यूपी प्रचार के दौरान बंसल ने भूत के साथ अपनी मुलाकात में पुरानी यादें ताजा कर यूपी व राजस्थान की राजनैतिक चर्चाएं की।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
