सुल्तानपुर
उत्तरप्रदेश (UP) के सुल्तानपुर (Sultanpur) नगर कोतवाली के मेजरगंज में बुधवार दोपहर करीब दो बजे करीब आधा दर्जन बदमाश सर्राफा व्यवसायी के यहां से करीब दो करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट कर ले गए। लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस इसी के जरिए बदमाशों का क्लू लेने की कोशिश कर रही है। इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि ठीक इसी अंदाज में हाल ही में राजस्थान (rajasthan) के भिवाड़ी (Bhiwadi) में भी एक सराफा व्यापारी के यहां भी लाखों लूट हो चुकी है।
राज्यसभा की सभी 12 सीटों पर निर्विरोध चुनाव | जानें- आपकी स्टेट से कौन चुना गया
बदमाशों ने लूट की यह वारदात कोतवाली नगर से पांच सौ मीटर की दूरी पर चौक क्षेत्र का मेजरगंज एरिया स्थित भरत जी सर्राफ की ॐ आर्नामेंट नामक दुकान पर की। नकाब और हेलमेट पहुंचे बदमाशों ने दुकान में घुसते ही तमंचा दिखाकर सभी को बंधक बना लिया और फिर पूरी दुकान खंगाल कर सोना-चांदी और कैश एक बैग में भरकर फरार हो गए।
Sultanpur, UP: Jewelry store at Chowk Clock Tower was robbed at gunpoint, with the thieves fleeing with valuables worth lakhs. Police have reviewed CCTV footage, and SP Somen Burma assured that the case will be resolved soon pic.twitter.com/4X6n4lYxkP
— IANS (@ians_india) August 28, 2024
बदमाशों ने दुकान में घुसते ही असलहा निकालते हुए मालिक भरत सोनी व स्टॉफ पर तान दिया। विरोध करने पर धमकाया। पांच बदमाशों में से तीन ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि एक ने गमछे से मुंह ढक रखा था। एक सिर पर गमछा लपेटे हुए था। हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने व्यापारी और उनके बेटे आदि को कैप्चर किया और तीन ने जेवरात व नगदी खंगालकर बैग में भरी। दस मिनट में दुकान खाली कर बदमाश बाइक से पंचरस्ता होते हुए दरियापुर तिराहे से प्रयागराज हाइवे पर निकल गए।
आशंका है कि लूट की इस वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की गई। सर्राफा कारोबारी के स्टॉफ से पूछताछ चल रही है। एसपी ने क्राइम ब्रांच समेत 6 टीमों को लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है। सर्विलांस टीम लगाई गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
नाराज व्यापारियों ने सर्राफा बाजार बंद किया
घटना से नाराज व्यापारियों ने सर्राफा बाजार बंद कर दिया। कहा है कि दिनदहाड़े लूट की इतनी बड़ी वारदात के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इस घटना ने व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राज्यसभा की सभी 12 सीटों पर निर्विरोध चुनाव | जानें- आपकी स्टेट से कौन चुना गया
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें