UP Corona Update: 14765 नए मामले, 6 की मौत, लखनऊ-नोएडा के बुरे हाल

लखनऊ 

यूपी में कोरोना बेकाबू हो चुका है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में यूपी में 14765 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बुधवार के मुकाबले गुरूवार राज्य में 1,084 मामले ज्यादा पाए गए।अब प्रदेश में सक्रिय मरीज 71022 तक पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार लखनऊ में 24 घंटे में 2,213 नए मामले पाए गए इसके बाद नोएडा में 1,626, गाजियाबाद में 1,678, मेरठ में 1,197 मामले पाए गए

हरदोई में 2, जौनपुर में 1, कानपुर नगर में 1, लखीमपुर खीरी में 1 और पीलीभीत में 1 शख्स की कोविड की मौत हुई 6 मौतों के बाद राज्य में कोविड से कुल मृतकों की संख्या- 22,946 हो गई है प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में 1,062 लोग कोविड से ठीक भी हुए जिसके बाद राज्य में कोविड से रिकवर हुए लोगों की संख्या- 16 लाख 91 हजार 288 हो चुकी है नोएडा में फिलहाल 10,717, लखनऊ में 10,241, गाजियाबाद में 9,179 और मेरठ में 6, 681 एक्टिव केस हैं

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में हालात बदतर हैं। गुरुवार को नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार पार कर गए हैं। सुबह 1626 नए मरीज मिलने के बाद नोएडा में एक्टिव केस की संख्या 10718 हो गई है। लखनऊ में भी एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। गाजियाबाद में भी 1680 नए मरीज मिले हैं। अब यहां 9036 एक्टिव केस हो गए हैं। राहत की बात है कि रिकवरी रेट 94.7% पर बनी हुई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?