लखनऊ
योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक महकमे में बड़ी सर्जरी कर दी। आदेश निकलते ही अफसरशाही में हलचल मच गई, क्योंकि ट्रांसफर लिस्ट में वे नाम शामिल हैं जो अब तक अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ और पहचान रखते थे। खासतौर से लखनऊ मंडल की कमिश्नर रहीं डॉ. रोशन जैकब, बी. चंद्रकला और किंजल सिंह जैसी चर्चित अफसरों की नई तैनाती ने सबका ध्यान खींचा है।
मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं
विजय विश्वास पंत (मंडलायुक्त प्रयागराज) → अब लखनऊ के मंडलायुक्त।
सौम्या अग्रवाल (मंडलायुक्त बरेली) → प्रयागराज की कमान।
अनामिका सिंह (सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन) → बरेली की मंडलायुक्त।
किंजल सिंह (महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा) → परिवहन आयुक्त।
ब्रजेश नारायण सिंह (परिवहन आयुक्त) → सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (30 सितम्बर को रिटायर होंगे)।
रंजन कुमार से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया, उनके पास प्रमुख सचिव आयुष रहेगा।
सुहास एल. वाई. → वर्तमान पद के साथ महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का अतिरिक्त प्रभार।
चैत्रा वी. (DG युवा कल्याण) → DG आयुष।
संजय कुमार खत्री (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा) → प्रभारी CEO, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण।
कंचन वर्मा (DG स्कूल शिक्षा) → आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद।
मोनिका रानी (ADG स्कूल शिक्षा) → प्रभारी DG स्कूल शिक्षा।
डॉ. रोशन जैकब → सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन + आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन।
- राजेश कुमार-द्वितीय (आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) → महानिदेशक पर्यटन।
मनीषा त्रिघाटिया (आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद) → सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार।
बी. चंद्रकला (सचिव, महिला कल्याण) → सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन + CEO, यूपी क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी।
अपर्णा यू. (सचिव, चिकित्सा शिक्षा) → अतिरिक्त प्रभार DG चिकित्सा शिक्षा।
इस फेरबदल ने साफ कर दिया है कि सरकार अपने भरोसेमंद अफसरों को नए सिरे से तैनात कर रही है, वहीं जिन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, उनसे सरकार की अपेक्षाएँ भी दोगुनी होंगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आगरा में ई-स्कूटी बनी मौत का चार्जर | चार्जिंग के दौरान लगी आग में बुजुर्ग दंपती जिंदा जले
‘स्पीकर महिलाओं को देखते हैं…’ | डोटासरा के बयान से बवाल, गहलोत बोले- बड़ा क्राइम हुआ है
भुगतान रोको, आंदोलन झेलो | दवा विक्रेताओं का ‘काली पट्टी आंदोलन’ 15 से 17 सितम्बर तक
PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें