रविशंकर प्रसाद का ट्विटर हैंडल ब्लॉक, Twitter ने कहा हमारी पॉलिसी का उल्लंघन किया

नई दिल्ली 

Twitter ने भारत के  IT मंत्री का रविशंकर प्रसाद का  ट्विटर हैंडल  लॉक कर दिया। रविशंकर प्रसाद का यह अकाउंट लगभग एक घंटे तक ब्लॉक रहा। इसके पीछे ट्विटर ने दलील दी है रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। लगभग एक घंटे के बाद उनके अकाउंट को कंपनी ने अनब्लॉक कर दिया। हालांकि ट्विटर ने अभी तक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। भारत ने इसे लेकर ट्विटर से जवाब मांगा है। Twitter का स्क्रीनशॉट रविशंकर प्रसाद ने पहले Koo ऐप पर शेयर किया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। उन्होंने कहा है कि घंटे भर के लिए ट्विटर ने उनके अकाउंट को लॉक करके रखा है।

रविशंकर प्रसाद ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है, ‘दोस्तो! आज बहुत ही अजीब घटना हुई। ट्विटर ने मेरे अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया।’ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोई भी प्लेटफॉर्म कुछ भी कर ले आईटी को लेकर नया कानून मानना ही पड़ेगा इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा ट्विटर की कार्रवाई यह बताती है कि वो बोलने की आजादी का हितैषी नहीं, उसे सिर्फ अपना एजेंडा चलाने में दिलचस्पी हैट्विटर की कार्रवाई आईटी के नियमों के खिलाफ है अकाउंट ब्लॉक करने से पहले ट्विटर ने मुझे कोई नोटिस नहीं दिया इससे साबित होता है कि ट्विटर नए नियमों को नहीं मानना चाहता है अगर ट्विटर नए नियमों का पालन करता तो वो किसी के अकाउंट को मनमाने तरीके से लॉक नहीं करता

ट्विटर के प्रतिनिधियों की हुई थी पेशी 
सोशल मीडिया कंपनी की ये कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच नए आईटी नियमों को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में पिछले हफ्ते IT मिनिस्ट्री से जुड़ी संसदीय समिति के सामने ट्विटर के प्रतिनिधियों की पेशी हुई थी। समिति ने कंपनी के अधिकारियों से पूछा कि क्या आप देश के कानून का पालन करते हैं? इस पर ट्विटर के प्रतिनिधियों ने कहा- हम अपनी पॉलिसी को फॉलो करते हैं, जो देश के कानून के अनुसार है। इस दलील पर समिति ने आपत्ति जताते हुए कंपनी से तल्ख लहजे में कहा कि हमारे यहां देश का कानून सबसे बड़ा है, आपकी पॉलिसी नहीं।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?