भरतपुर
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित कपड़ा, रेडीमेड फुटवियर, ईंट इत्यादि पर 5 प्रतिशत के स्थान पर 12 प्रतिशत GST किए जाने के विरोध में भरतपुर में भी व्यापारी लामबंद हो गए हैं और उन्होंने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने का फैसला किया है। शुक्रवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई एक बैठकमें इस मुद्दे को लेकर आंदोलन के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। आंदोलन के तहत भरतपुर के व्यापारी 18 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक धरना प्रदर्शन, काली पट्टी बांधने और जान प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के कार्यक्रम करेंगे।
जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला कोषाध्यक्ष व कपड़ा व्यवसाई जय प्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, फुटवियर संघ के अध्यक्ष तेजवीर सिंह, रेडीमेड के जिला सचिव नरेन्द्र अंकल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान आंदोलन की इस रणनीति का खुलासा किया और कहा कि कपड़ा, रेडीमेड फुटवियर, ईंट इत्यादि आमजन की दैनिक उपयोग की वस्तुएं हैं, इस पर जीएसटी बढ़ाना व्यापारी व आमजन पर कुठाराघात होगा।
आंदोलन के लिए बनाई कमेटी
जिला व्यापार महासंघ इस मामले को लेकर आन्दोलन चलाए जाने वाले आंदोलन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसका संयोजक महासंघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल को व शहर संयोजक महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश को बनाया गया है।
आंदोलन का यह रहेगा कार्यक्रम
- 18 दिसम्बर को पूरे शहर में जगह-जगह विरोध स्वरूप पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे।
- 19 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, डा० सुभाष गर्ग और भरतपुर की सांसद रंजीता कोली को ज्ञापन दिए जाएंगे।
- 19 दिसम्बर को ही शाम सांय 4 बजे कुम्हेर गेट सर्किल से एक विरोध जुलूस मुख्य बाजारों से होते हुए तख्तियों के साथ निकाला जाएगा।
- 20 दिसम्बर को सभी ट्रेड के व्यापारी काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त करेंगे।
- 22 दिसम्बर को लक्ष्मण मंदिर चौक पर विरोध स्वरूप हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
- 23 दिसम्बर को लक्ष्मण मंदिर चौक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
महासंघ ने कहा है कि इस आन्दोलन के बाद यदि सरकार द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो महासंघ पुनः बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार करेगा।
बैठक में जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, शहर सह अध्यक्ष अशोक शर्मा, थोक कपड़ा संघ के संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल, मंत्री राजेन्द्र खण्डेलवाल, रिटेल क्लॉथ के अध्यक्ष वीरेन्द्र अरोड़ा, मंत्री संजय गुप्ता, तनुज कुमार, फुटवियर संघ अध्यक्ष तेजवीर सिहं, मंत्री भावेश, नरेन्द्र भाटिया, राधेलाल इत्यादि काफी संख्या व्यापारीगण व व्यापार महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
