बीकानेर
रीट परीक्षा (REET Exam) में नकल के लिए डिवाइस लगी चप्पल बनाने के मामले में पकड़े गए एक आरोपी से एक CI ने एक लाख की घूस मांग ली और ACB एक्शन लेने पहुंची तो CI फरार हो गया। SP ने अब उस CI को निलंबित कर दिया है।
निलंबित CI का नाम राणीदान उज्जवल है और वह बतौरगंगाशहर थानाप्रभारी के रूप में तैनात है। आपको बता दें कि घूस लेने का मामला जब ACB तक पहुंचा तो ACB की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। इस दौरान एसीबी की टीम के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की।
पूरा मामला सामने आने के बाद SP योगेश यादव ने तब CI राणीदान उज्जवल समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। अब सोमवार को उस CI को निलंबित भी कर दिया। घटना के बाद से थानाप्रभारी और एक कांस्टेबल फरार चल रहे हैं। CI राणीदान पर चप्पल से नकल कराने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की जमानत पर उसका सामान लौटाने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
SP योगेश यादव के अनुसार पुलिस अब राणीदान से संपर्क करने का प्रयास कर रही है लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है। इधर ACB ने राणीदान के खिलाफ गंगाशहर थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं एक अन्य मामला एंटी करप्शन ब्यूरो में भी दर्ज हो सकता है।
ऐसे खुला मामला
नकल गिरोह का हिस्सा रहने वाले सुरेंद्र धारीवाल ने जमानत मिलने के बाद एसीबी में पुलिस की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि गत 8 नवंबर को एएसआई जगदीश और चार सिपाही उसकी दुकान पृथ्वीराज एंटरप्राइजेज आए थे।. उन्होंने दुकान से दो लैपटॉप, तीन छोटे सीपीयू, एक डीवीआर, दो मोबाइल व एक लाख दो हजार रुपए ले लिए और मुझे रीट नकल प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्र के अनुसार जमानत मिलने के बाद जब वह सीआई और एएसआई से सामान लौटाने के लिए मिला तो उन्होंने सामान लौटाने और मुकदमे में ना फंसाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
