गांव में मातम पसरा
मृतकों में युनुश का 5 वर्षीय बेटे अशरफ और 3 वर्षीय बेटी गुलनाज, मंजूर का 6 वर्षीय बेटा दिलवर, फारूक का 4 वर्षीय बेटा बरकस, मतीन का पांच वर्षीय बेटा अली हसन और तनवीर का 5 वर्षीय बेटा खुसनिहार शामिल है। सूचना के बाद मौके पर एसपी हृदयकान्त, एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत एसडीओ और पलासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। चारों ओर कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सभी बच्चों का परिवार मजदूरी करता है। आग में मारे गए एक बच्चे अली हसन के चाचा नय्यर ने बताया कि अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेज थी कि लोगों को पता भी नहीं चल पाया कि अंदर कितने बच्चे हैं। जब आग बुझाई गई, तब सभी को घर में 6 बच्चों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। जिस समय उन्हें निकाला गया, तब सभी बच्चे झुलस चुके थे।