कैला देवी (झील का वाड़ा) में देवी अनुष्ठान की मांगी अनुमति, पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर

भरतपुर में विद्वतजनों की सभा ने लोहागढ़ की कुलदेवी  भगवती  श्री कैला देवी (झील का वाड़ा) में शताधिक वर्षो से चली आ रही शक्ति उपासना शतचण्डी महायोग वैदिक एकादश विप्रात्मक अनुष्ठान की परम्परा को निर्विध्न जारी रखने के लिए प्रसाशन से अनुमति मांगी है। इस सन्दर्भ में  विप्र फॉउंडेशन ने पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक डीग-कुम्हेर  विश्वेन्द्र सिंह के नाम युवराज अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन सौपा है और प्रशासन से अनुमति दिलाने की मांग की है।

इस अवसर पर विप्र फॉउंडेशन जॉन-1 डी (राज०) के प्रदेशाध्यक्ष युवा इंदुशेखर शर्मा, वरिष्ठ प्रदेशउपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी, प्रदेश महामंत्री (महिला प्रकोष्ठ) बबिता शर्मा, प्रदेश सचिव युवा देवाशीष भारद्धाज, कमल कांत त्यागी, जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) तारा चन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, जिला उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, जिला सचिव बंटू भाई, जिला सचिव अशोक शर्मा, जिला महामंत्री हरिओम हरि, जिला महामंत्री युवा कुलदीप दीक्षित, देवांश शर्मा, माधव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। इस मांग का श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर, श्री वेद विद्यालय भरतपुर, श्री संस्कृत प्रचार समिति भरतपुर, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, ब्रज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर आदि संस्थाओं ने समर्थन किया है।