जोधपुर
पाली जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में तीन आवासीय पट्टे बनाने के एवज में 1.80 लाख की घूस मांग ली। ACB ने उसे चालीस हजार लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी का नाम मुकेश पुत्र भंवरूराम माली है और वह पाली जिले की जैतारण तहसील में नियुक्त है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारीमुकेश ने प्रशासन शहरों के संग शिविर में तीन आवासीय पट्टे बनाने की एवज में 60 हजार रुपए प्रति पट्टे की हिसाब से रिश्वत मांगी थी और फिर 1.20 लाख रुपए लेने पर सहमत हुआ था।
प्रति पट्टा के 60 हजार रुपए मांगे, फिर 40 हजार पर सहमत
बिश्नोई ने बताया कि जैतारण तहसील में अमरपुरा गांव निवासी सत्यनारायण पुत्र हीराराम की शिकायत थी कि बाड़े में पत्नी रामदेवी व पुत्र दिनेश के नाम से तीन पट्टे बनवाने के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर में आवेदन किया था। ग्राम विकास अधिकारी मुकेश ने साठ हजार रुपए प्रति पट्टा के हिसाब से रिश्वत मांगी थी। 19 नवम्बर को गोपनीय सत्यापन कराया गया। जिसमें आरोपी 40 हजार रुपए प्रति पट्टा के हिसाब से 1.20 लाख रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई।
इस बीच, बुधवार को परिवादी रिश्वत देने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के पास गया और बतौर पहली किस्त 40 हजार रुपए दिए। तभी एसीबी पाली द्वितीय के उपाधीक्षक महिपाल ने दबिश देकर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश पुत्र भंवरूराम माली को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बैग से रिश्वत राशि जब्त की गई। उसके पास ग्राम पंचायत अमरपुरा के ग्राम विकास अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
- दीप, गीत और शपथ के बीच सेवा का पाठ | रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का षष्ठ दिवस विविध गतिविधियों के साथ सम्पन्न
