उदयपुर
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और एल्सिवियर द्वारा जारी दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के दो प्रोफेसरों ने जगह बनाकर राजस्थान और भारत का गौरव बढ़ा दिया है।
एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि इस सूची में प्रोफेसर डॉ. नारायण लाल पंवार और प्रोफेसर डॉ. विनोद सहारण का नाम शामिल होना उनके लंबे शोध कार्य, नवाचार और वैश्विक योगदान का परिणाम है।
डॉ. नारायण लाल पंवार
प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा इंजीनियरिंग विभाग, एमपीयूएटी
लगातार 5वीं बार दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल
इस वर्ष भारत के शीर्ष 500 वैज्ञानिकों की सूची में भी स्थान
200 से अधिक शोध पत्र, 20 पुस्तकें और 15 पेटेंट
उन्नत चूल्हे, बायोमास गैसीफायर और सौर तापीय उपकरणों के डिजाइन में उल्लेखनीय कार्य
“प्राकृतिक ऊर्जा पुरस्कार” (भारत सरकार), “विजय-उषा सोढ़ा अनुसंधान पुरस्कार” (IIT दिल्ली), राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार और एनएएएस मान्यता पुरस्कार से सम्मानित
डॉ. विनोद सहारण
विभागाध्यक्ष, आणविक जीवविज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, एमपीयूएटी
नैनोबायोटेक्नोलॉजी और जैवपॉलिमर के क्षेत्र में शोध के लिए चयनित
पीएचडी (बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी, इजराइल), पोस्ट-डॉक (वोल्केनी रिसर्च इंस्टिट्यूट, इजराइल)
5000 से अधिक साइटेशन, कई पेटेंट और 2.3 करोड़ रुपये की चल रही परियोजनाएँ
20 एम.एससी. और 8 पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
चीन, जापान, जर्मनी, सिंगापुर, इजराइल सहित कई देशों में व्याख्यान हेतु आमंत्रित
भारत सरकार की जैव प्रौद्योगिकी विभाग की कार्यबल समिति के सक्रिय सदस्य
वैश्विक मान्यता
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय हर साल 22 प्रमुख वैज्ञानिक क्षेत्रों और 174 उप-क्षेत्रों में वैज्ञानिकों की यह रैंकिंग जारी करता है। इसमें साइटेशन, एच-इंडेक्स, सह-लेखन और समग्र सूचकांक जैसे मानकों के आधार पर चयन किया जाता है।
डॉ. पंवार और डॉ. सहारण की उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि एमपीयूएटी और पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
