दौसा में दर्दनाक हादसा: चिता बन गई झोंपड़ी, जिंदा जल गया बुजुर्ग

दौसा 

दौसा जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक झोंपड़ी में मोमबत्ती जली रह गई। इससे झोंपड़ी चिता बन गई। उसमें सो रहा बुजुर्ग आग में घिर गया और निकल नहीं सका। वह उसमें जिन्दा जल गया।

दिल दहला देने वाला यह हादसा दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के पावटा गांव की जाटव बस्ती का है। मृतक की शिनाख्त हरभजन जाटव 80 के रूप में हुई है। वह झोंपड़ी में सो रहा था। इस दौरान वहां पहले से जलाकर रखी हुई मोमबत्ती से अचानक आग लग गई। जहां देखते ही देखते झोंपड़ी  को आग ने आगोश में ले लिया। थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग का जला हुआ शव मिला। जिसे महवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

आग लगते देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन रात के अंधेरे में उन्हें सफलता नहीं मिली। सूचना पर सलेमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ राख हो चुका था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?