भरतपुर
भारतीय खाद्य निगम (FCI) भरतपुर के गोदाम पर निगम के दो अफसर अपने ही घर के गोदाम को घूस लेकर भर रहे थे। ACB ने इन दोनों अफसरों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। FCI के अधिकारी जमा गेहूं की रसीद देने के लिए 2 रुपये प्रति कट्टे की मांग कर रहे थे। ACB ने दोनों अफसरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार परिवादी आदित्य अग्रवाल ने भरतपुर ACB को इस मामले की शिकायत की थी। इसके अनुसार आदित्य अग्रवाल गेहूं के कट्टे FCI गोदाम में रखवाता था। गेहूं के कट्टे की रसीद देने के एवज में FCI के गोदाम के अधिकारी मुन्नू लाल मौर्य प्रबंधक गुण नियंत्रक और विनोद कश्यप सहायक श्रेणी प्रथम ने आदित्य से एक कट्टे पर 2 रुपए की रिश्वत मांगी थी। आदित्य ने बताया कि उसके महावीर ट्रेडिंग कंपनी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी उसके पास है। वह गेहूं को रूपवास मंडी से ले जाकर FCI गोदाम में रखवाता है। गेंहू राशन की दुकानों में बांटने के लिए जाता है। आदित्य गेहूं को कट्टों में भरकर FCI गोदाम में रखवाता था लेकिन दोनों अधिकारी आदित्य से 2 रुपए प्रति कट्टे मांगते थे।
98 हज़ार कट्टे जमा करवा चुका था आदित्य
आदित्य ने बताया कि कट्टे गत 17 तारीख से FCI गोदाम में रखे हुए हैं लेकिन पैसे नहीं देने के कारण उसके कट्टे जमा नहीं किए गए। आदित्य अभी तक 98 हज़ार कट्टे जमा करवा चुका है। जिससे परेशान होकर आदित्य ने 23 जून को ACB में शिकायत की। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर acb की टीम ने दोनों अधिकारियों को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
