भरतपुर
भारतीय खाद्य निगम (FCI) भरतपुर के गोदाम पर निगम के दो अफसर अपने ही घर के गोदाम को घूस लेकर भर रहे थे। ACB ने इन दोनों अफसरों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। FCI के अधिकारी जमा गेहूं की रसीद देने के लिए 2 रुपये प्रति कट्टे की मांग कर रहे थे। ACB ने दोनों अफसरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार परिवादी आदित्य अग्रवाल ने भरतपुर ACB को इस मामले की शिकायत की थी। इसके अनुसार आदित्य अग्रवाल गेहूं के कट्टे FCI गोदाम में रखवाता था। गेहूं के कट्टे की रसीद देने के एवज में FCI के गोदाम के अधिकारी मुन्नू लाल मौर्य प्रबंधक गुण नियंत्रक और विनोद कश्यप सहायक श्रेणी प्रथम ने आदित्य से एक कट्टे पर 2 रुपए की रिश्वत मांगी थी। आदित्य ने बताया कि उसके महावीर ट्रेडिंग कंपनी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी उसके पास है। वह गेहूं को रूपवास मंडी से ले जाकर FCI गोदाम में रखवाता है। गेंहू राशन की दुकानों में बांटने के लिए जाता है। आदित्य गेहूं को कट्टों में भरकर FCI गोदाम में रखवाता था लेकिन दोनों अधिकारी आदित्य से 2 रुपए प्रति कट्टे मांगते थे।
98 हज़ार कट्टे जमा करवा चुका था आदित्य
आदित्य ने बताया कि कट्टे गत 17 तारीख से FCI गोदाम में रखे हुए हैं लेकिन पैसे नहीं देने के कारण उसके कट्टे जमा नहीं किए गए। आदित्य अभी तक 98 हज़ार कट्टे जमा करवा चुका है। जिससे परेशान होकर आदित्य ने 23 जून को ACB में शिकायत की। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर acb की टीम ने दोनों अधिकारियों को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
- ACB का ‘हाई वोल्टेज ट्रैप’! रिश्वतखोर AEN और बाबू को ऐसा करंट लगा कि उड़ गया भ्रष्टाचार का फ्यूज | कनेक्शन जारी करने के बदले मांगे थे एक लाख
- महाराजा सूरजमल कुश्ती दंगल: सोनू सोगर बने सूरजमल केसरी, 40 रोमांचक मुकाबलों में पहलवानों ने दिखाया दमखम