भरतपुर
भारतीय खाद्य निगम (FCI) भरतपुर के गोदाम पर निगम के दो अफसर अपने ही घर के गोदाम को घूस लेकर भर रहे थे। ACB ने इन दोनों अफसरों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। FCI के अधिकारी जमा गेहूं की रसीद देने के लिए 2 रुपये प्रति कट्टे की मांग कर रहे थे। ACB ने दोनों अफसरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार परिवादी आदित्य अग्रवाल ने भरतपुर ACB को इस मामले की शिकायत की थी। इसके अनुसार आदित्य अग्रवाल गेहूं के कट्टे FCI गोदाम में रखवाता था। गेहूं के कट्टे की रसीद देने के एवज में FCI के गोदाम के अधिकारी मुन्नू लाल मौर्य प्रबंधक गुण नियंत्रक और विनोद कश्यप सहायक श्रेणी प्रथम ने आदित्य से एक कट्टे पर 2 रुपए की रिश्वत मांगी थी। आदित्य ने बताया कि उसके महावीर ट्रेडिंग कंपनी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी उसके पास है। वह गेहूं को रूपवास मंडी से ले जाकर FCI गोदाम में रखवाता है। गेंहू राशन की दुकानों में बांटने के लिए जाता है। आदित्य गेहूं को कट्टों में भरकर FCI गोदाम में रखवाता था लेकिन दोनों अधिकारी आदित्य से 2 रुपए प्रति कट्टे मांगते थे।
98 हज़ार कट्टे जमा करवा चुका था आदित्य
आदित्य ने बताया कि कट्टे गत 17 तारीख से FCI गोदाम में रखे हुए हैं लेकिन पैसे नहीं देने के कारण उसके कट्टे जमा नहीं किए गए। आदित्य अभी तक 98 हज़ार कट्टे जमा करवा चुका है। जिससे परेशान होकर आदित्य ने 23 जून को ACB में शिकायत की। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर acb की टीम ने दोनों अधिकारियों को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें
- जयपुर में हेरिटेज नगर निगम का हेल्थ इंस्पेक्टर घूस लेते हुए गिरफ्तार
- प्रदेश में बार एसोसिएशन का चुनाव का कार्यक्रम घोषित, इस डेट को होंगे चुनाव
- गैंगस्टर को उम्र कैद की सजा सुनाने वाले जज को हाईवे पर घेरकर धमकाया, हथियार दिखाए | थाने में घुसकर बचाई जान
- द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर ने जीती स्वर्गीय श्रीमती माया देवी शर्मा मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता
- भरतपुर के कार्तिक शर्मा का रणजी ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, पति-पत्नी और बेटे समेत 5 लोगों की मौत
- अब भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे राजस्थान के ये सरकारी कॉलेज | पहले फेज में इन 20 महाविद्यालयों से शुरुआत
- भरतपुर के व्यापारियों ने प्रशासन को बताई कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे हो दुरुस्त | ये दिए सुझाव
- Bharatpur News: राज्य स्तरीय महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
- Bharatpur News: राज्यस्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल संपन्न | अब होगा ऐसे होगा भरतपुर जिले की टीम का चयन
- दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा