Back Date में जारी हुईं वरिष्ठ अध्यापक और प्रधानाचार्य की ताबड़तोड़ तबादला सूचियां

जयपुर 

राजस्थान में तबादला करने की दे गई समयावधि दो दिन पहले खत्म हो गई, इसके बाद भी शनिवार को Back Date में शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की झड़ी लग गई। हालांकि शनिवार को भी राजकीय अवकाश था, फिर भी धड़ाधड़ सूचियां जारी की गईं। बैकडेट में ज्यादातर वरिष्ठ अध्यापकों के साथ ही प्रधानाचार्यों के तबादले किए गए हैं। स्कूल व्याख्याताओं की तबादला सूचियां भी आज ही जारी हो सकती हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने पहले 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों पर लगी रोक हटाई थी इसके बाद इस छूट को दो बार में 30 सितंबर तक बढ़ाया गया इस बीच एक बार वरिष्ठ शिक्षकों और स्कूल व्याख्याताओं की तबादला सूचियां जारी हुई थी 30 सितंबर को तबादलों के लिए दी गई छूट की समयावधि खत्म हो गई इसके बाद आज शनिवार को फिर से धड़ाधड़ एक के बाद एक कई तबादला सूचियां जारी हुई हैंइनमें 25 सितंबर से लेकर 30 सितंबर की अलग-अलग तारीख अंकित की गई हैं

प्रिंसिपल के दो आदेश जारी हुए हैं, जिसमें सात सौ से अधिक स्कूलों के प्रिंसिपल इधर से उधर कर दिया है। एक आदेश में 298 प्रिंसिपल जबकि एक अन्य आदेश में 439 प्रिंसिपल का तबादला हुआ है। इसी तरह  आदेश में 47 स्कूलों के हेडमास्टर इधर से उधर किए गए हैं। वहीं सीनियर टीचर्स के ट्रांसफर बड़ी संख्या में किए गए हैं। करीब डेढ़ हजार सीनियर टीचर्स इधर से उधर होंगे। संयुक्त निदेशक स्तर पर हुए इन ट्रांसफर में जोधपुर में 130, भरतपुर में 28, बारां में 14 ट्रांसफर हुए हैं। इसके अलावा सीनियर टीचर्स को एक से दूसरे जिले में स्थानान्तरित किया गया है। करीब एक हजार सीनियर टीचर्स को गृह जिलों में भेजते हुए अलग अलग आदेश जारी किए गए हैं। फिजिकल टीचर्स के भी ट्रांसफर आदेश जारी हुए हैं। उन्हें भी गृह जिलों में काम करने का अवसर दिया गया है।

थर्ड ग्रेड की अटकी
अभी शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों की सूचियां अटक रही हैं सरकार ने शिक्षक ग्रेड-3 के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए और गाइडलाइन बनाकर तबादले करने की बात कही गई थी85 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए लेकिन इतनी मशक्क्त के बाद भी इनके तबादलों की गाइडलाइन अभी तक बन नहीं पाई है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?