सीकर
मंगलवार धनतेरस के दिन राजस्थान (Rajasthan) में सीकर (Sikar) जिले के लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। एक बस पुलिया से टकरा गई और उसके परखचे उड़ गए जिससे बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई और तीस लोग घायल हो गए है। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनको जयपुर रैफर किया गया है। सीकर हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है।

हादसा आज दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ। बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। पुलिया से टकराने के बाद बस के परखचे उड़ गए। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर मदद के लिए दौड़ पड़े और एक-एक कर सभी को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
सीकर हादसे के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा- सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

सूचना मिलने पर सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें