नागौर
राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले में मंगलवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे (Accident) में तीन होनहार छात्रों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा सरपालिया थाना क्षेत्र के डेह गांव के पास हुआ, जब चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही एक स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई, जिससे उसमें सवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) जोधपुर (Jodhpur) के कई छात्र घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा? चश्मदीदों ने बताई दर्दनाक कहानी
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा लालदासजी महाराज धाम के पास हुआ, जहां बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
दर्दनाक मंजर: लहूलुहान बस, चारों तरफ चीख-पुकार
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। घायल छात्र मदद के लिए चिल्ला रहे थे, बस के शीशे टूट चुके थे, और कुछ छात्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालने में मदद की और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा गया।
लापरवाही या तकदीर का खेल? पुलिस कर रही जांच
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे की वजह चालक की लापरवाही थी या फिर कोई और कारण। बताया जा रहा है कि बस में अन्य यात्री भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं। फिलहाल, मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं और उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
