भरतपुर शहर में मोबाइल स्टोर से तीस लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए बदमाश, यहां देखिए चोरी का लाइव वीडियो

भरतपुर 

भरतपुर शहर में एक मोबाइल के स्टोर से करीब तीस लाख रुपए के मोबाइल चोरी की खबर आ रही है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली थाना पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर सूचना मिलते ही पहुंच गए।

बदमाशों ने चोरी की इस वारदात को बड़े आराम से अंजाम दिया। करीब सवा घंटे तक डिब्बों को खंगालते रहे। एक-एक डिब्बे को खोलकर उन्होंने मोबाइल फोन निकाल लिए और तसल्ली से बैग  में भरकर दीवार फांद कर चले गए। बदमाशों ने जिस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उससे लग रहा है कि उन्होंने वारदात से पहले मोबाइल स्टोर की रेकी की है।

 रेकी कर ऑफिस के पास ही एक लोहे का सरिया रख कर चले गए थे। रात करीब 2 बजे चोर ऑफिस के पास आए। जहां उन्होंने लोहे का सरिया छुपाया हुआ था। वहां से सरिया उठाया और दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए। एक चोर मकान के बाहर देखभाल करता रहा और दूसरे चोर ने ऑफिस के अंदर जाकर सभी चीजों की तलाशी ली। चोर ने मकान के अंदर एक और कमरे का ताला तोड़ा जिसमें मोबाइल रखे हुए थे। ताला तोड़ने के बाद अंदर वाले चोर ने अपने बाहर खड़े साथी को बुलाया और सभी मोबाइल के डिब्बों से मोबाइल निकालने कर दो बैग में भर लिए। 

जिस माकन में चोरी की यह वारदात हुई है उसमें पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इस मकान में एक महिला का मर्डर भी हो चुका है। पर पुलिस किसी का खुलासा नहीं कर पाई है।

चोरी की यह घटना चांदपोल गेट के पास भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके के आदर्श कॉलोनी  में ओप्पो कंपनी के स्टोर पर हुई है।  लाइव वीडियो में चोरों की संख्या दो नजर आ रही है। एक चोर सीसीटीवी कैमरे को देखता हुआ भी नजर आ रहा है। एक चोर के हाथ में सरिया भी दिख रही है। बदमाश बिस्तर को भी उठाकर देख रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के टाइम के अनुसार बदमाश आधी रात के बाद करीब दो बजे मोबाइल स्टोर  में  दो चोर दाखिल हुए और करीब सवा घंटे तक खंगालते रहे। इसके बाद करीब सवा तीन बजे आराम से दीवार फांद कर फरार हो गए।

चोरी की वारदात का पता तब चला जब शाम को कर्मचारी ऑफिस पहुंचा तो उसने ताला टूटा देखा। उसने ओप्पो के मैनेजर को इस घटना की सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। ओप्पो मोबाइल के कर्मचारियों ने बताया  कि कृष्णा मोबाइल वालों के घर में ओप्पो का एक ऑफिस बना रखा है जहां से भरतपुर और धौलपुर में मोबाइल की सप्लाई की जाती है। ऑफिस में सुखदेव चौधरी नाम का कर्मचारी रहता है, लेकिन शनिवार को वह अपने घर अलवर गया हुआ था। रविवार शाम जब ओप्पो का एक कर्मचारी ऑफिस पहुंचा तो उसने ऑफिस के गेट खुले देखे जिसके बाद उसने ओप्पो के मैनेजर को घटना की सूचना दी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?