राजधानी जयपुर में आ गई कोरोना की तीसरी लहर, एक ही दिन में मिले 414 केस, मानसरोवर बना हॉट स्पॉट|किस इलाके में कितने मिले; जानें यहां

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरों की तीसरी लहार ने दस्तक दे दी है। जयपुर में रोजाना दोगुना रफ्तार से कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा है। सोमवार को यहां 414 नए केस सामने आए। एक दिन पहले जयपुर में  224 नए मरीज मिले थे। मानसरोवर का इलाका हॉट स्पॉट बना चुका है। वहीं आज एक दिन में प्रदेश में 550 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं।

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार  जयपुर हॉट स्पॉट बने मानसरोवर में आज एकसाथ 44  कोरोना केस मिले। वैशाली नगर में 20, मालवीय नगर में 35 केस सामने आए हैं। जयपुर के परकोटे में मरीजों की संख्या कम है, जबकि बाहरी इलाकों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इसके साथ ही जयपुर में  एक्टिव केस की संख्या तरह सौ से ऊपर हो गई है। इसे देखते हुए रविवार को ही जयपुर में 9 जनवरी तक 8वीं क्लास के स्कूलों को बंद  करने के आदेश दिए गए थे। आज के हालत को देखते हुए यह तारीख और आगे के लिए भी बढ़ा सकती है।

जयपुर के इन इलाकों में मिले केस
मानसरोवर में 44, मालवीय नगर में 35, दुर्गापुरा में 25, सोडाला में 25, वैशाली नगर में 20, सी—स्कीम में 18, लालकोठी में 18, जवाहर नगर में 16, आमेर रोड में 14, प्रतापनगर में 13, बनीपार्क में 13, विद्याधर नगर में 12, सिविल लाइंस में 11, तिलक नगर 10, गांधी नगर में 10, झोटवाड़ा में 9, टोंक रोड में 9, सांगानेर में 9, आदर्श नगर में 8, रामगंज में 8, अचिन्हित क्षेत्रों में 8, जगतपुरा में 7, शास्त्री नगर में 7, गोपालपुरा में 6, एसएमएस में 6, आमेर में 5, राजापार्क में 4, बरकत नगर में 4, बस्सी में 3, जौहरी बाजार में 3, पुरानी बस्ती में 3, ब्रहमपुरी में 2, चांदपोल में 2, घाटगेट में 2, जामडोली में 2, लुणियावास में 2, महेश नगर में 2, एमडी रोड में 2, एमआई रोड में 2, टोंक फाटक में 2, माणक चौक, मुरलीपुरा, चौड़ा रास्ता, चाकसू, गलता गेट, गोनेर रोड, अम्बाबाड़ी, बगरू, जमवारामगढ़, किशनपोल, रामगढ़ मोड़, सीकर रोड, सिरसी में एक—एक।

जिलों में ये है स्थिति 
जयपुर में 414, जोधपुर में 28, कोटा में 26, अजमेर में 17, अलवर में 17, प्रतापगढ़ में 9, सीकर में 7, भीलवाड़ा में 6, श्रीगंगानगर में 6, भरतपुर में 5, बीकानेर में 5, सिरोही में 3, उदयपुर में 2, टोंक, चित्तौड़गढ़, दौसा, झुंझुनूं, बांसवाड़ा में एक—एक नया मरीज मिला है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?