जयपुर
तकनीकी शिक्षण संस्थानों के सेवा नियमों में शीघ्र ही संशोधन किया जाएगा। इसके बाद सातवें वेतन आयोग के अनुसार शिक्षकों के पेंशन व वेतन का निर्धारण कर दिया जाएगा। राजस्थान सरकार सेवा नियमों में बदलाव करने जा रही है। यह जानकारी राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने विधानसभा में दी।
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि तकनीकी शिक्षण संस्थानों के सेवा नियमों में बदलाव कर सातवें वेतन आयोग के मुताबिक शिक्षकों की सैलरी और पेंशन तय की जाएगी। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि, हम लगातार इस कोशिश में लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द इन सेवा नियमों में परिवर्तन कर दिया जाए। जिसके लिए सरकार द्वारा वित्त विभाग व कार्मिक विभाग से निरन्तर पत्राचार किया जा रहा है। इन सेवा नियमों की बदलाव प्रक्रिया में कुछ बिन्दुओं पर सहमति-असहमति का दौर जारी हैं। ऐसे में पेंशन व वेतन निर्धारण में देरी हो रही है। पर सरकार द्वारा इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी प्रकार से शिक्षकों का अहित न हो। हमारा पूरा प्रयास है कि शीघ्र ही एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। जिससे कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल पाए।
पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि, राज्य में जो भी स्ववित्त पोषित अभियांत्रिकी महाविद्यालय हैं, इनमें सोसायटी या प्रबंधक मण्डल की वित्तीय स्थिति के मौजूदा आधार पर एरियर का भुगतान किया जाता है। इसीलिए मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में इन महाविद्यालयों की वित्तीय व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए राहत दी गई है।
इन्हें भी मिलेगा सातवें वेतन योग का लाभ
मंत्री ने बताया कि राज्य के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल सेवा नियमों के अन्तर्गत लेक्चरर व अन्य पदों पर शैक्षिक कर्मी पदस्थ हैं। ऐसे में सरकार इन लोगों को भी सातवें वेतनमान के नियमानुसार फायदा देने की तैयारी में है। डॉ. गर्ग ने अपने जवाब में कहा कि, राजस्थान तकनीकी शिक्षा (अभियांत्रिकी) सेवा नियम 2010 यथा संशोधित 2017 से शासित होने वाले कार्मिकों हेतु एआईसीटीई, नई दिल्ली की अधिसूचना 1 मार्च 2019 के अनुसार सातवें वेतनमान दिए जाने की कार्रवाई प्रक्रिया में है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS