छोंकरवाड़ा कलां (बृजेन्द्र व्यास )
भरतपुर जिले के भुसावर उपखंड क्षेत्र के गांव छोंकरवाड़ा कलां में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सराहनीय पहल के तहत भामाशाह रमेश चंद गुप्ता के ट्रस्ट ऋषि किरण लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, गांधीधाम (कच्छ, गुजरात) द्वारा क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित 25 पंजीकृत मरीजों को दैनिक उपभोग की राशन किट वितरित की गई।
इस पूरक आहार किट वितरण कार्यक्रम में किरण ग्रुप के निदेशक मनीष अग्रवाल और योगेश अग्रवाल ने विशेष रूप से भाग लिया और मरीजों को व्यक्तिगत रूप से राशन सामग्री सौंपी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका प्रसाद गोयल ने की।
भामाशाह ट्रस्ट के प्रवक्ता सुभाष बंसल ने बताया कि राजस्थान सरकार की “निक्षय योजना” के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा हर महीने 11 प्रकार की खाद्य वस्तुओं से बनी एक किट – चना दाल, चावल, मंगौड़ी, भुने चने, दलिया, राजमा, साबुत मूंग, मिक्स दाल, प्रोटीन पाउडर, सरसों तेल आदि – एक वर्ष तक 25 क्षय रोगियों को दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि भामाशाह रमेश चंद गुप्ता द्वारा यह सेवा कार्य पिछले दो वर्षों से नियमित रूप से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है रोगियों को पोषण देकर उनकी रिकवरी प्रक्रिया को मजबूत करना और टीबी को समूल नष्ट करने की दिशा में सरकार की कोशिशों को बल देना।
इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, क्षय रोग टीम के प्रभारी अधिकारी, ट्रस्ट प्रवक्ता सुभाष बंसल, समाजसेवी बबलू चौधरी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, कैलाश गोयल सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस नेक कार्य ने न केवल मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि सामाजिक सेवा की एक प्रेरणादायी मिसाल भी कायम की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें