श्रीगंगानगर में भयानक हादसा, जोरदार भिड़ंत के बाद बस और ट्रक में लगी भीषण आग, चार जिन्दा जले

श्रीगंगानगर

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले  के अनूपगढ़ से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां एक बस और ट्रक में  जोरदार भिड़ंत के बाद उन दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा (Accident) गांव 5A के पास नेशनल हाइवे का बताया जा रहा है।

बीएस में सवारियां थी या नहीं और थीं तो कितनी थीं, इसकी आधिकारिक जानकारी देर रत तक नहीं मिल पाई कुछ लोगों के कहना है कि बस में यात्री मौजूद थे, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई। टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए मौके पर दौड़ पड़े, जिसके बाद वहां भारी भीड़ जुटी गई है।

दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची,हाईवे पर दोनों तरफ जाम
ग्रामीणों  की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?