भरतपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुधावई में आयोजित समाज सेवा शिविर में सोमवार को किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराते क्लब की दक्ष प्रशिक्षिक एनआईएस कोच पीयूष जयशंकर टाईगर, भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा एवं महाविद्यालय चैंपियन लवली माहौर ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के विशेष गुर सिखाए।

एनआईएस कोच इंजी. दीप्ति शर्मा ने अतरिक्त क्लास लेते हुए गुड टच बैड टच के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। मार्शल आर्ट प्रशिक्षण व गुड टच बैड टच की जानकारी प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव थे। दीप्ति शर्मा ने मार्शल आर्ट का महत्व बताते हुए कहा कि यह कला महिला आत्मरक्षा के लिए तथा शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए अति आवश्यक है।
टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि क्लब छात्र-छात्राओं को विगत 40 वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण देता आ रहा है एवं क्लब के खिलाड़ियों ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से भरतपुर एवं राजस्थान का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के अंत में समाज सेवा शिविर प्रभारी शिक्षक भूपेंद्र सिंह मीना व्याख्याता ने कहा कि मार्शल आर्ट से पनपता है आत्मनिर्भर, आत्मविश्वास एवं आत्मसुरक्षा की भावना।
इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अजीत सिंह, कनिष्ठ लिपिक सीमा कुमारी, कार्यालय सहायक कल्पना शर्मा आदि उपस्थित रहे। समाज सेवा शिविर प्रभारी भूपेंद्र सिंह मीना व्याख्याता के निर्देशन में छात्र-छात्राएं 15 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन प्रशिक्षण ले रहे हैं।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष
नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण
SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें