बाड़मेर
राजस्थान की एक सरकारी बैंक में सोमवार को तीन नकाबपोश बदमाश पिस्तौल तान कर साढ़े पांच लाख रुपए लूट कर ले गए। बदमाशों को लूट की इस वारदात को अंजाम देने में महजपांच मिनट में लगे और फरार हो गए।
लूट की यह वारदात बाड़मेर जिले के समदड़ी थानान्तर्गत खण्डप गांव की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा की है। बैंक में लगे सीसीसीटी में लूट की घटना कैद हो गई है। इसमें एक बदमाश पिस्तौल ताने खड़ा दिखाई दे रहा है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने जांच शुरू कर दी है। लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी कर दी है।
बैंक में लूट की यह वारदात शाम करीब चार बजे की है। तब उसमें काफी ग्राहक बैंक में लेन-देन कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसते ही पिस्टल लहराई और सभी को एक लाइन में खड़ा कर दिया और बैंक मैनेजर एवं कैशियर को धमकाते हुए बैंक में जमा राशि रुपए लेकर फरार हो गए। बैंक कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने समदड़ी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थानाधिकारी दाऊद खान के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बैंक के ग्राहकों ने बताया कि दो बदमाशों के पास पिस्तौल और एक के पास चाकू था। उस समय बैंक में 8-10 कस्टमर्स थे। तीनों ने पहले कस्टमर्स को धमकाते हुए एक लाइन में खड़ा करवा दिया। इसके बाद एक पिस्तौल धारी कैशियर के पास गया और साथ लाए बैग में वहां रखे 5.50 लाख रुपए भर लिए। इसके बाद एक बदमाश ने मैनेजर पर पिस्तौल तान दी। फिर फरार हो गए।
पुलिस ने पाली और जालौर जिले के बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई है। पुलिस को आशंका है कि बदमाश इन जिलों में जा सकते हैं। बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि खण्डप एसबीआई बैंक से साढ़े पांच लाख रुपए तीन युवक लूट कर ले गए हैं जिनके पास पिस्तौल और चाकू थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सिवाना, समदड़ी, जालोर और पाली में नाकाबंदी करवा दी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
