अजमेर
क्या राजस्थान लोक सेवा आयोग में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इंटरव्यू में पास करने का कोई खेल चल रहा है? ACB की ओर से 9 जुलाई शुक्रवार को की गई एक कार्रवाई तो इसी ओर इशारा कर रही है।
ACB ने इस दिन राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में कार्यरत एक जूनियर अकाउंटेंट सुनगाड़ी, बांदीकुई, दौसा निवासी सज्जन सिंह गुर्जर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इंटरव्यू में अधिक अंक दिलाकर सलेक्शन करने के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 22 लाख की डमी मुद्रा भी उससे बरामद कर ली गई। इंटरव्यू में अधिक अंक दिलाकर सलेक्शन करने के एवज में उसने 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इनमें से 2 लाख खुद के लिए थे। अब ACB जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर के मार्फ़त उन अधिकारियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिनकी इसमें संलिप्तता नजर आ रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ACB की जयपुर – तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलवाने एवं सलेक्शन कराने के एवज में सज्जन सिंह गुर्जर ने 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी जयपुर – तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिस पर एसीबी ने एक लाख रुपए भारतीय मुद्रा के अलावा 22 लाख रुपए की डमी मुद्रा का इस्तेमाल करते हुए परिवादी के हाथ आरोपी को कांकरिया, अजमेर में उसके किराए के मकान के बाहर थमाए।
एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी ने पड़ोस की छत पर नकदी फेंक दी। जिसे एसीबी ने बटोर आरोपी को दबोच लिया। प्रकरण में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीम द्वारा तलाशी जारी है।

23 लाख ऊपर पहुंचाने के लिए मांगे
डीजी सोनी ने बताया कि आरोपी ने परिवादी से 23 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिस पर एसीबी ने परिवादी को एक लाख रुपए भारतीय मुद्रा व 22 लाख रुपए की डमी मुद्रा बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा। किसके लिए और कौन-कौन इसमें शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राजस्थान: RAS अफसर पर 39 लाख की देनदारी के बाद आर्किटेक्ट की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा – ‘जहर के पैसे नहीं बचे थे, RAS बोली- आज ही मर जा’
- जयपुर में सनसनी: महिला से छेड़छाड़ के बाद भीड़ ने पकड़ा, युवक ने बीच सड़क खुद का गला रेत लिया, देखते रह गए लोग
- टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
- आठवें वेतन आयोग के विरुद्ध राजस्थान पेंशनर समाज की हुंकार, दौसा में बनी संघर्ष समिति — सदस्यता अभियान भी हुआ तेज
- Rajasthan News: PNB की तिजोरी से उड़ाए लाखों, कैमरे में कैद हुआ बैंककर्मी, पुलिस में केस दर्ज
- 2 बजे उड़ जाएगा बैंक! PNB को धमकी से दहशत, बम की तलाश में खंगाली गई इमारतें | दो संदिग्धों पर शक की सुई
- ‘जज सुपर संसद बनेंगे और राष्ट्रपति को निर्देश देंगे?’- उपराष्ट्रपति का न्यायपालिका पर तीखा वार
- भरतपुर में क्रिकेट प्रतिभाओं की नई उड़ान: नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ
- भरतपुर में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
- ‘कातिल हसीनाओं’ का नया चैप्टर: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, शव के नीचे छोड़ा ज़हरीला सांप
आवास पर तलाशी
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर ए.सी.बी. टीम की ओर से तलाशी ली जा रही है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधीनियम में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।