अजमेर
क्या राजस्थान लोक सेवा आयोग में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इंटरव्यू में पास करने का कोई खेल चल रहा है? ACB की ओर से 9 जुलाई शुक्रवार को की गई एक कार्रवाई तो इसी ओर इशारा कर रही है।
ACB ने इस दिन राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में कार्यरत एक जूनियर अकाउंटेंट सुनगाड़ी, बांदीकुई, दौसा निवासी सज्जन सिंह गुर्जर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इंटरव्यू में अधिक अंक दिलाकर सलेक्शन करने के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 22 लाख की डमी मुद्रा भी उससे बरामद कर ली गई। इंटरव्यू में अधिक अंक दिलाकर सलेक्शन करने के एवज में उसने 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इनमें से 2 लाख खुद के लिए थे। अब ACB जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर के मार्फ़त उन अधिकारियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिनकी इसमें संलिप्तता नजर आ रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ACB की जयपुर – तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आरएएस प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलवाने एवं सलेक्शन कराने के एवज में सज्जन सिंह गुर्जर ने 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी जयपुर – तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिस पर एसीबी ने एक लाख रुपए भारतीय मुद्रा के अलावा 22 लाख रुपए की डमी मुद्रा का इस्तेमाल करते हुए परिवादी के हाथ आरोपी को कांकरिया, अजमेर में उसके किराए के मकान के बाहर थमाए।
एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी ने पड़ोस की छत पर नकदी फेंक दी। जिसे एसीबी ने बटोर आरोपी को दबोच लिया। प्रकरण में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीम द्वारा तलाशी जारी है।
23 लाख ऊपर पहुंचाने के लिए मांगे
डीजी सोनी ने बताया कि आरोपी ने परिवादी से 23 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिस पर एसीबी ने परिवादी को एक लाख रुपए भारतीय मुद्रा व 22 लाख रुपए की डमी मुद्रा बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा। किसके लिए और कौन-कौन इसमें शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर से प्रयागराज जा रही स्लीपर बस बीच सड़क पर पलटी, कई यात्री घायल | आवारा सांड को बचाने के प्रयास में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
- 15 लाख में डमी कैंडिडेट से रेलवे में नौकरी दिलाई, पत्नी ने छोड़ा साथ; अब पति मांग रहा इंसाफ | रेलवे में नौकरी का फर्जीवाड़ा भी आया सामने
- MSJ कॉलेज में ABRSM ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस
- अलवर से 1 करोड़, गुरुग्राम से 51 लाख कैश बरामद | त्रेहान ग्रुप के 19 ठिकानों पर IT की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा
- सुदृढ़ नागरिक और स्वस्थ समाज: नेताजी के आदर्शों पर मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय जयपुर में कार्यशाला
- महिला मंडल के जोश से दमकेंगे फूल, मेगा फ्लावर शो को खास बनाने की तैयारियां पूरी | 8-10 फरवरी तक बृज में खिलेगी हरियाली और रंगों की बहार
- हैवानियत की हद! पत्नी की हत्या कर कुकर में पकाए शव के टुकड़े, झील में फेंके
- भ्रष्टाचार से भरी तिजोरी का खुलासा, करोड़ों के दस्तावेज जब्त | जयपुर-भरतपुर से लेकर UP तक DTO के ठिकानों पर ACB का हंटर
- निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
- जिंदगी बचाने की कोशिश में मिली मौत: आग की अफवाह पर नीचे कूदे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा, 11 को मौत, 40 गंभीर घायल
आवास पर तलाशी
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर ए.सी.बी. टीम की ओर से तलाशी ली जा रही है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधीनियम में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।