भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बाजरे की बोरियों में ही दब कर रह गई किशोर की चीख | ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा

भरतपुर 

भरतपुर जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। बाजरे की बोरियों से भरी  ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे एक किशोर उन बोरियों के नीचे दब गया जिससे उसकी चीख उन बोरियों में  ही दब कर रह गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हो गए।

यह दर्दनाक हादसा बयाना कस्बा के बिड्यारी गांव के पास का है जानकारी के अनुसार पुराबाई खेड़ा से एक ट्रैक्टर ट्रॉली बाजरे की बोरियां भरकर भरतपुर की मंडी जा रही थी ट्रॉली में एक मां-बेटा और एक 14 वर्षीय किशोर दिनेश पुत्र दिग्विजय जाट बैठे थे बिड्यारी गांव के पास रेलवे अंडर की पुलिया के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गईहादसे में 14 वर्षीय दिनेश बाजरे की बोरियों के नीचे दब गया जबकि अन्य मां बेटे हादसे में घायल हो गए

दुर्घटना होते ही तुरंत आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और बाजरे की बोरियों के नीचे से दिनेश को बाहर निकाला इसके बाद स्थानीय दिनेश को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घायल मां बेटे का उपचार बयाना के अस्पताल में चल रहा है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?