RAS में भी धांधली, सांसद किरोड़ी मीणा का बड़ा आरोप, बोले; कोचिंग संस्थान को फायदा पहुंचाने के लिए बदला मुख्य परीक्षा का सिलेबस

जयपुर 

भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस मेंस परीक्षा को लेकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बड़ा आरोप  लगाया और कहा कि तथ्य बता रहे हैं कि RAS परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली करने की साजिश रची गई और इसके भी REET की तरह राजीव गांधी स्टडी सर्किल से तार जुड़ रहे हैं। स्टडी सर्किल से जुड़े लोग कोचिंग संसथान चलाते हैं और इन कोचिंग संस्थानों को ही फायदा पहुंचाने के लिए ही RAS मुख्य परीक्षा का सिलेबस बदल दिया गया।

 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जानबूझकर आरएएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस बदला गया है, ताकि रीट की तरह इसमें भी बड़ी धांधली हो सके मीणा ने कहा कि गांधीयन इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष बीएम शर्मा का घर फ्रेंड्स कॉलोनी लाल कोठी में है उनके कमरे पर कोचिंग चलती है मीणा का आरोप था कि  बीएम शर्मा और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए लोग टारगेट सिविल के नाम से एक कोचिंग संस्थान भी चला रहे हैं इस संस्थान को फायदा पहुंचाने के लिए ही आरएसएस मुख्य परीक्षा ( RAS Mains exam) का सिलेबस बदला गया है और यह सिलेबस राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोगों और बीएम शर्मा ने तैयार किया है, ताकि उनके कोचिंग संस्थान के अधिक से अधिक बच्चे इस परीक्षा में पास हो सकें

मीणा ने कहा कि जब किसी भी परीक्षा की अधिसूचना जारी होती है तो उसके साथ सिलेबस भी जारी होता है और उस सिलेबस को किसी भी परिस्थिति में नहीं बदला जा सकता लेकिन धांधली करने के उद्देश्य से आरएएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस बदल दिया गया सिलेबस बदलना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी है

किरोड़ी लाल ने कहा कि बीएम शर्मा लाभ के पद पर हैं, इसलिए वे कोचिंग भी नहीं चला सकते आरएएस मुख्य परीक्षा 40 से 50 फीसदी बदला गया है मीणा ने कहा कि आरएएस अभ्यर्थियों की परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग जायज है और सरकार को यह मांग माननी चाहिए, ताकि आरएएस परीक्षा में भी रीट जैसी कोई धांधली न हो सके मीणा ने आरोप लगाया कि सिलेबस का जो पैटर्न सिविल टारगेट की ओर से तैयार करवाया गया है, वही सिलेबस आरएएस मेंस एग्जाम के लिए जारी किया गया है

टारगेट सिविल संस्थान की जांच की जाए
राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री से मांग की कि टारगेट सिविल संस्थान की जांच की जाए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जारोली और प्रदीप पाराशर ने आप को बदनाम किया है, वैसे ही बीएम शर्मा भी आपको बदनाम करेंगे मीणा ने चेतावनी दी कि इस मामले से जुड़े हुए और तथ्य भी उनके पास हैं, यदि परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया तो उनके खुलासे भी आगे चल कर करेंगे

मीणा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा को स्थगित किया जाए, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का मौका मिलेसाथ ही उस सिलेबस को रिवाइरज किया जाए, जिसकी जानकारी टारगेट सिविल के संस्थान के बच्चों को है

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

कोटा में दर्दनाक हादसा: चम्बल नदी में समाई बारातियों से भरी कार, दूल्हा समेत सभी नौ लोगों की मौत

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

‘रोडशो’ करके इस बैंक में हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, शुरू की खरीदारों की तलाश

वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीते दिखा पुलिस ऑफिसर, जज ने दी ऐसी सजा

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

रेलवे के पांच अधिकारी और कर्मचारी निलंबित, जनिए क्या था इनका कसूर