जयपुर
नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में सातवें वेतनमान के तहत 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जिससे राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स की आय में इजाफा होगा।
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
अब मिलेगा 55% डीए
पहले कर्मचारियों को 53% डीए मिल रहा था, जो अब बढ़कर 55% हो गया है। सरकार ने यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू करने का फैसला किया है, जिससे 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी, जिससे उन्हें महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। राज्य सरकार का कहना है कि यह कदम कर्मचारियों और पेंशनर्स के कल्याण और जीवन स्तर में सुधार के लिए उठाया गया है।
2 माह का DA कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। अप्रैल से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा। सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
साल में दो बार बढ़ता है डीए
गौरतलब है कि सरकार साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में डीए की समीक्षा करती है, जिसकी घोषणा अक्सर मार्च और अक्टूबर में की जाती है। बढ़ी हुई राशि अगले महीने से सैलरी में जोड़ दी जाती है, जबकि बकाया रकम GPF में जमा होती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान 12वीं बोर्ड: फिर रद्द हुई ये परीक्षा, जानिए वजह | अब कब होगा एग्जाम?
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें