जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के जवाहर नगर इलाके में गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई । हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इमारत गिरने से मलबे में 4-5 लोग दबे हुए हैं। इमारत के मलबे के नीचे दबने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। घनी आबादी के बीच अचानक इमारत गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। वहीं इस हादसे के बाद पूरे इलाके में बिजली काट दी गई है।
होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे तीन लाख, ACB ने जवान को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हादसा जयपुर के जवाहर नगर इलाके में मामा की होटल के पास हुआ। अशोक जूस सेंटर के ऊपर इस दो मंजिला इमारत का निर्माण चल रहा था। हादसा शाम लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास होना बताया जा रहा है। हादसे की वजह इमारत की दीवार में दरार बताई जा रही है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी की वजह से ये हादसा हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि यहां पिछले एक साल से नियमों के विपरीत निर्माण कराया जा रहा था।
जयपुर के जवाहर नगर इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है।#Jaipur #Rajasthan #JaipurBuildingCollapse pic.twitter.com/IPlEHWKssN
— Gaurav Pandey (@penn_gaurav_) August 29, 2024
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया है। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है, ताकि बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों को भी बुलाया जा रहा है।हादसे के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मौके पर जेसीबी की मदद ली जा रही है। साथ ही सरियों को काटने के लिए गैस कटर का मदद ली जा रही है। मलबे के नीचे ज्यूस समेत कई दुकानें दबी हुई हैं। साथ ही कई वाहन भी मलबे से निकाले गए हैं।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राज्यसभा की सभी 12 सीटों पर निर्विरोध चुनाव | जानें- आपकी स्टेट से कौन चुना गया
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें