जयपुर
27 सितंबर राजस्थान हाईकोर्ट और जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा—दोनों के लिए खास दिन है। इस तारीख को जहाँ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केआर श्रीराम रिटायर हो रहे हैं, वहीं उसी दिन जस्टिस शर्मा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे। संयोग इतना अनोखा है कि यही दिन उनका जन्मदिन भी है। और सबसे अहम—वे अपने गृह नगर जयपुर में ही शपथ लेने जा रहे हैं।
भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर उनकी नियुक्ति की पुष्टि की। 27 सितंबर 1964 को जन्मे जस्टिस शर्मा के लिए यह जिम्मेदारी उनके 61वें जन्मदिन का तोहफ़ा कही जा रही है।
1987 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी करने के बाद उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी। संवैधानिक, सर्विस, वाणिज्यिक, श्रम, आपराधिक और आर्बिट्रेशन जैसे मामलों में उन्होंने लंबा अनुभव हासिल किया।
16 नवंबर 2016 को वे वकील कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। जनवरी 2022 में पटना हाईकोर्ट और 2023 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में तबादले के बाद 14 जुलाई 2025 को वे फिर से राजस्थान लौटे। इस समय वे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
जस्टिस शर्मा 26 सितंबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। फिलहाल राजस्थान हाईकोर्ट में 50 स्वीकृत न्यायाधीश पदों के मुकाबले 42 पद भरे हैं। 26 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, 6 लाख 72 हजार 519 मामले लंबित हैं। ऐसे में जस्टिस शर्मा के सामने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर बड़ी चुनौती होगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिटायरमेंट से 7 दिन पहले खुला राज | 32 साल से फर्जी डिग्री पर पढ़ा रहा था शिक्षक
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
