जयपुर
राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry) और कृतिकार साहित्यिक संस्था (Kritikar Sahityik Sanstha) की ओर से रचैम्बर भवन में ‘चैम्बर साहित्यकार सम्मान–2025’ समारोह का आयोजन हुआ। हर साल की तरह इस बार भी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
27 सितंबर का डबल सरप्राइज | जस्टिस शर्मा बने कार्यवाहक सीजे, जयपुर में लेंगे शपथ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। अध्यक्षता राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के.एल. जैन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र मक्कड़ (चेयरमैन व विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग, एटर्नल हॉस्पिटल, जयपुर) मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि व साहित्यकार लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ रहे।
इस अवसर पर उद्योग जगत के प्रतिनिधि, साहित्यकार, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए। स्वागत संबोधन में डॉ. के.एल. जैन ने कहा कि “साहित्य समाज का दर्पण है और यह हमारी संस्कृति व जीवन मूल्यों को सहेजने का माध्यम है। चैम्बर उद्योग और व्यापार के साथ-साथ बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करता रहा है।”
मुख्य अतिथि डॉ. मक्कड़ ने कहा कि साहित्यकार समाज की चेतना को जगाने वाले मनीषी होते हैं। वहीं, श्री ‘साहिल’ ने भी साहित्य की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
सम्मानित साहित्यकार
आलोक चतुर्वेदी – हिंदी साहित्य
रज़ा शैदाई – उर्दू साहित्य
स्व. बुद्धि प्रकाश पारीक (मरणोपरांत) – ढूंढाड़ी साहित्य
इन तीनों को प्रशस्ति-पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शोभा चंदर पारीक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आनंद महरवाल (मानद महासचिव, राजस्थान चैम्बर) ने दिया।
कार्यक्रम के अंत में सम्मानित साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का वाचन किया, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन का उद्देश्य साहित्यकारों के योगदान को रेखांकित करने और नई पीढ़ी को साहित्य के प्रति प्रेरित करने का रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
27 सितंबर का डबल सरप्राइज | जस्टिस शर्मा बने कार्यवाहक सीजे, जयपुर में लेंगे शपथ
रिटायरमेंट से 7 दिन पहले खुला राज | 32 साल से फर्जी डिग्री पर पढ़ा रहा था शिक्षक
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
