जयपुर
जयपुर (Jaipur) में एक आरएएस अफसर मुक्ता राव पर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। 35 वर्षीय आर्किटेक्ट भारत सैनी ने शुक्रवार सुबह राजधानी के एक पॉश अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक दिल दहला देने वाला सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था – ‘मेरे पास अब जहर खरीदने तक के पैसे नहीं बचे हैं।’
जयपुर (Jaipur) में एक आरएएस अफसर मुक्ता राव पर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। 35 वर्षीय आर्किटेक्ट भारत सैनी ने शुक्रवार सुबह राजधानी के एक पॉश अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक दिल दहला देने वाला सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था – ‘मेरे पास अब जहर खरीदने तक के पैसे नहीं बचे हैं।’
टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
भारत ने अपने नोट में आरएएस अफसर पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने फ्लैट में 39.60 लाख रुपये का इंटीरियर और सिविल वर्क कराया, लेकिन सिर्फ 21 लाख रुपये का भुगतान किया और बाकी देने से साफ इनकार कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि भारत ने लिखा – ‘मैंने जब आत्महत्या की बात कही तो RAS मुक्ता राव ने कहा – कल क्यों, आज ही कर ले।’
पत्नी के गहने गिरवी, वेंडरों का दबाव, और भरोसे का कर्ज
सैनी ने लिखा कि मुक्ता राव के वादे पर भरोसा करके उसने बाजार से उधारी में सामान लिया, अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखे और बिना लिखित कॉन्ट्रैक्ट के काम पूरा किया। ‘मैंने 1200 स्क्वेयर फीट के बदले 2200 स्क्वेयर फीट का काम किया, बस इसलिए कि उन्होंने कहा – पैसा मैं दे दूंगी। लेकिन अब न पैसा मिला, न इज्जत बची।’
‘सड़क पर मेरी बेइज्जती को खड़े हैं दुकानदार’
सुसाइड नोट में सैनी ने लिखा – “अब तो हाल ये है कि वेंडर और दुकानदार मेरी सड़क पर बेइज्जती को तैयार खड़े हैं। मैं मुक्ता राव का घर बना आया, लेकिन खुद का घर उजाड़ बैठा।”
पुलिस जांच में सुसाइड नोट और CCTV अहम
पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में RAS अफसर मुक्ता राव और उनके पति ढाका जी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बिंदायका थाना पुलिस के अनुसार, मृतक ने खुद RAS के फ्लैट जाकर उनसे आखिरी बार हिसाब मांगा था, जिसकी फुटेज भी CCTV में कैद हुई है।
‘सुबह अपने बूढ़े मां-बाप को आखिरी बार देखने आया हूं’
भारत सैनी ने अपने नोट में लिखा – ‘सुबह मैंने छत से कूदने की ठानी थी, लेकिन पत्नी, बच्चे और बूढ़े मां-बाप को देखे बिना नहीं मर सकता। अब आखिरी बार मिलकर जा रहा हूं…’
नोट: यह खबर एक आत्महत्या से जुड़ी है। यदि आप या आपके जानने वाले किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, तो कृपया विशेषज्ञ की मदद लें। आप अकेले नहीं हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
टैरिफ वॉर में अमेरिका की चाल — भारत को चाहिए अपना हित साधने की रणनीति: स्वदेशी जागरण मंच
कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: बिना आवेदन सीधे मिलेगा CGHS कार्ड, सरकार ने बदले नियम
सीएम ने किया ऐलान, पुलिसकर्मियों की जेब में जल्द गूंजेगी राहत की घंटी, ये की पांच अहम घोषणाएं
सरकारी पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, बैंक को हर गलती पड़ेगी भारी, जानिए क्यों…
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
