जयपुर
राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) खुद ही सवालों के घेरे में आ गई है। उसी एजेंसी के एडिशनल एसपी (ASP) जगराम मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ही टीम ने ट्रैप कर लिया। मीणा की गाड़ी से 9 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। वहीं, उनके जयपुर स्थित घर से भी अब तक 20 से 25 लाख रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। एसीबी को अंदेशा है कि तलाशी में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम और निकल सकती है।
जानकारी के मुताबिक, जगराम मीणा झालावाड़ में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात थे। हाल ही में उनका तबादला भीलवाड़ा कर दिया गया। झालावाड़ से विदाई समारोह के बाद वे भीलवाड़ा के लिए निकले, लेकिन रास्ते में जयपुर के पास शिवदासपुरा टोल पर जयपुर एसीबी की टीम ने अचानक उनकी गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 9.5 लाख रुपये नकद बरामद हुए, जिनके बारे में मीणा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
सूत्रों के मुताबिक, यह रकम मासिक बंदी (मंथली कलेक्शन) की बताई जा रही है, जिसे मीणा झालावाड़ से समेटकर अपने साथ लेकर जा रहे थे।
एसीबी की टीम ने जगराम मीणा के जयपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की। अब तक एक ही कमरे की तलाशी में 20 से 25 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। अधिकारियों को आशंका है कि घर से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और दस्तावेज बरामद हो सकते हैं। देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी था।
इस कार्रवाई को एसीबी एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दिया। पूरी कार्रवाई एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई। एसीबी ने बताया कि एडिशनल एसपी जगराम मीणा के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद सवाल यह उठ रहे हैं कि जब भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली एसीबी के अफसर ही भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं, तो प्रदेश में एसीबी की साख पर बड़ा धक्का लगना तय है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
