भरतपुर
भरतपुर शहर के गोपालगढ़ इलाके में सन्तोषी माता मंदिर पर 31 जनवरी को हुई परकोटा नियमन संघर्ष समिति की बैठक में पट्टों के लिए परकोटे के सभी आवासियों को सूचीबद्ध करने के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में शहर के सूरजपोल गेट स्थित परकोटे के निवासियों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।
बैठक में परकोटे के प्रत्येक दरवाजे स्थित इलाकों की अलग-अलग इक्कीस सदस्यीय कमेटियों का गठन करने का निर्णय किया गया।
बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय परकोटा वासी महिलाओं, पुरुषों ने हिस्सा लेकर पट्टे सम्बन्धी संघर्ष से सम्बन्धित जानकारियां साझा की। नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे इंद्रजीत भारद्वाज ने पट्टों के लिए जारी संघर्ष में अब तक मिली कामयाबी के बारे में बताया और कहा कि यह संघर्ष अब अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम भरतपुर द्वारा पारित प्रस्ताव को उच्चस्तर पर अनुमोदित कराने के लिए शासन को हर प्रकार की तथ्यात्मक जानकारी एवं सम्बन्धित दस्तावेज संघर्ष समिति द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे और परकोटावासियों को उनके आवासों के वैधानिक पट्टों के लिए संघर्ष अंतिम सफलता तक जारी रखा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में सरकार द्वारा लगाए जाने वाले ‘प्रशासन शहरों के संग’ शिविरों में इन पट्टों के क्रियान्वयन की प्रकिया पूर्ण की जा सकती है।
.
पात्रताओं को पूरा करने की तैयारी रखें
संघर्ष समिति के उपसंयोजक श्रीराम चंदेला ने बताया कि परकोटावासियों का संघर्ष हर हाल में जारी रहेगा। इसके लिए परकोटे के प्रत्येक दरवाजे स्थित इलाकों की अलग- अलग इक्कीस सदस्यीय कमेटियों का गठन भी किया जा रहा है। समिति के राजवीरसिंह चौधरी ने विशेषतः महिलाओं और युवाओं को इस संघर्ष से जुड़ने को कहा। बैठक में आर.एन. तिवारी एडवोकेट ने पट्टा लेने के लिए नियमानुसार कानूनी पात्रताओं, शिथिलताओं को पूरा करने हेतु भी तैयार रहना होगा। सभी आवासियों को सूचीबद्ध किया जाकर सभी के पट्टे सुनिश्चित किए जाने हैं। गोपीकान्त शर्मा, पार्षद किशोर सैनी, गोविंद राजपूत, उम्मेदसिंह, चुन्नीलाल खेमसिंह कोली, हरि सिंह, ओम प्रकाश एवं अशोक कुमार, रतिराम, ओमप्रकाश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन जनकवि रेणुदीप गौड़ ने किया। संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने आभार व्यक्त किया।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
One thought on “आवासियों को सूचीबद्ध करने की तैयारी शुरू, प्रशासन शहरों के संग अभियान में दिलाएंगे पट्टा”
Comments are closed.