गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का 15 दिसंबर को बड़ा आंदोलन, जयपुर में जुटेंगे दो लाख

जयपुर 

राजस्थान भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का फैसला किया है। जब गहलोत सरकार 17 दिसम्बर को अपने तीन साल पूरे करेगी तो भाजपा उससे दो दिन पहले यानी 15 दिसम्बर को जयपुर में बड़े आंदोलन करेगी। इस दिन पार्टी ने जयपुर में दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है।

गहलोत सरकार के खिलाफ अपने इस आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रूप  रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय पर हुई संगठनात्मक बैठक में दिया गया। इस मौके पर बैठक के बाद उपचुनाव को लेकर पार्टी की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ एक ब्लैक पेपर भी जारी किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत 28 अक्टूबर को सभी उपखंड मुख्यालय पर बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के साथ होगी। इसके बाद 25 से 30 नवंबर तक सभी जिला मुख्यालयों पर किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इन 3 वर्षों के जितने भी मुद्दे हैं उन्हें लेकर 15 दिसंबर को जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

भीड़ जुटाने के लक्ष्य तय
भाजपा ने सभी आंदोलनों के लिए भीड़ जुटाने के अलग-अलग लक्ष्य तय किए हैं। 28 अक्टूबर को उपखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में 1000 कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह 25 से 30 नवंबर तक जिला मुख्यालय पर होने वाले विरोध प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट घेराव में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 10 हजार कार्यकर्ताओं को आंदोलन में जुटाने का लक्ष्य तय किया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?