तहसीलदार के नाम पर चपरासी, ड्राइवर और दलाल ने मांगी घूस, 50 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

जोधपुर 

जोधपुर के तहसील कार्यालय में घूस के खेल का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें ACB ने तहसीलदार के ड्राइवर, चपरासी और एक दलाल को पचास हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में तहसीलदार दीपक सांखला (Jodhpur Tehsildar Deepak Sankhla) की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपितों ने तहसीलदार के नाम पर घूस मांगी थी।

ACB के अधिकारी ने बताया कि परिवादी केवलराम ने शिकायत की थी कि जमीन की तरमीम और मौका रिपोर्ट बनाने की एवज में तहसीलदार के नाम पर उसी के ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। सत्यापन में शिकायत  सही पाई गई जिसके बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी तहसीलदार की भूमिका के बारे में जांच कर रही है। एसीबी के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 2 दिसंबर को परिवादी केवलराम ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी कि बनाड़ क्षेत्र में उसकी जमीन है। जहां कोर्ट के आदेश थे कि 60 दिन के भीतर उस जमीन मालिक को पट्टा दिया जाए। मामले में मौका रिपोर्ट तैयार करने के लिए तहसीलदार को कोर्ट के आदेश पर नियुक्त किया गया था, लेकिन लंबे समय से तहसीलदार मौका रिपोर्ट नहीं बना रहे थे।

परिवादी ने बताया कि तहसीलदार के ड्राइवर और कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पैसे देकर ही काम करने का दबाव बना रहे थे। गिरफ्तार अभ्युक्तों के नाम ड्राइवर मदन सिंह, चपरासी हुकम सिंह और दलाल फोटोकॉपी दुकान संचालक तेज सिंह हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?